IPL 2023: CSK ने LSG के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 45वें मैच के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें आमने-सामने हैं। इकाना स्टेडियम में CSK ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। LSG ने अब तक 9 मैच खेलकर 5 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ CSK ने भी 9 मैच खेलकर 5 में जीत हासिल की है। आइए इस मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे और महेश दीक्षाना। लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: काइल मेयर्स, मनन वोहरा, करण शर्मा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई और मोहसिन खान।
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर पर एक नजर
CSK के इम्पैक्ट प्लेयर:अंबाती रायुडू, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद और आकाश सिंह। LSG के इम्पैक्ट प्लेयर: क्विंटन डी कॉक, दीपक हुड्डा, डेनियल सैम्स, यश ठाकुर और प्रेरक मांकड़।
दोनों टीमों के बीच बराबरी का रहा है मुकाबला
LSG और CSK के बीच अब तक 2 मैच खेले गए हैं। 1 मुकाबला CSK ने जीता है और 1 मैच में LSG को जीत मिली है। इस सीजन दोनों टीमें दूसरी बार एक दूसरे के खिलाफ उतरेंगी। पहले मैच में CSK को 12 रन से जीत मिली थी। ये मुकाबला 3 अप्रैल को खेला गया था। CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए थे। जवाब में LSG ने 205/7 का स्कोर ही बना पाई थी।
अंक तालिका में टीमों की स्थिति
केएल राहुल के नेतृत्व में LSG ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और फिलहाल 10 अंको (+0.639) के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली CSK ने भी इस सीजन अच्छा प्रदर्शन किया है और 10 अंको (+0.329) के साथ चौथे स्थान पर है। GT ने अब तक 6 मैच जीते हैं और तालिका में पहले स्थान पर है। RR और LSG क्रमशः दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं।
IPL में कैसे हैं इकाना स्टेडियम के आंकड़े
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अब तक कुल 5 IPL मुकाबले खेले जा चुके हैं और सभी इसी सीजन में खेले गए हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 3 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 2 मैच जीते हैं। यहां सबसे बड़ी पारी केएल राहुल (74 बनाम PBKS, 2023) ने खेली है। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड मार्क वुड (5/14, बनाम DC, 2023) के नाम है। यहां पहली पारी का उच्चतम स्कोर 193 रन है।