IPL 2023: CSK ने GT को हराकर 10वीं बार किया फाइनल में प्रवेश, बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 15 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही CSK ने IPL 2023 के फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर लिया है। CSK की GT के खिलाफ यह पहली जीत है। दूसरी ओर, GT के लिए राहत की बात ये है कि उसे फाइनल में जगह बनाने के लिए एक और मौका मिलेगा। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 172 रन बनाए थे। 'प्लेयर ऑफ द मैच' रुतुराज गायकवाड़ ने सबसे अधिक 60 रन बनाए थे। 173 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी GT 20 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी और मैच हार गई। टीम की ओर से शुभमन गिल ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। CSK के लिए रविंद्र जडेजा, महेश थीक्षाणा और दीपक चाहर ने 2-2 विकेट लिए।
धोनी की कप्तानी में 10वीं बार फाइनल में पहुंची CSK
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में CSK टीम रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में पहुंची है। रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में MI को 5 बार फाइनल में पहुंचाया है। तीसरे नंबर पर गौतम गंभीर (2) हैं।
GT ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
चेपक के धीमी पिच पर GT टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत से ही लड़खड़ाती हुई नजर आई। रिद्धिमान साहा (12) के रूप में पहला विकेट 22 रन पर ही गिर गया था। जल्दी विकेट गिरने से टीम की रन गति पर विपरित प्रभाव पड़ा। इसी दबाव में कप्तान हार्दिक पांड्या (8), दासुन शनाका (17), डेविड मिलर (4) जल्दी आउट हो गए। अंत में 7वें विकेट के लिए विजय शंकर (14) और राशिद खान (30) ने 38 रन जोड़े।
लक्ष्य का पीछा करते हुए GT की चौथी हार
चेज मास्टर GT की यह 18 बार लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल चौथी हार है। इनमें से तीन हार टीम को इसी सीजन में मिली है। IPL 2022 में अपने पहले सीजन के दौरान चेज करते हुए 1 बार हारी थी।
एक IPL सीजन में 700 प्लस रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बने गिल
गिल IPL इतिहास के ऐसे दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एक सीजन में 700 से अधिक रन बनाए। एक IPL सीजन में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम दर्ज है। कोहली ने IPL 2016 में 973 रन बनाए थे। इसके अलावा युवा गिल के नाम एक IPL सीजन में सबसे कम उम्र (23 साल और 257 दिन) में 700 रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है।
पहले खेलते हुए ऐसी रही CSK की बल्लेबाजी
CSK की शुरुआत तो काफी अच्छी रही, लेकिन उसके बाद टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई। गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे (40) ने पहले विकेट के लिए 64 गेंदों में 87 रन जोड़ते हुए अच्छी साझेदार निभाई। इस जोड़ी के टूटने के बाद कोई बड़ी साझेदारी नहीं बनी। शिवम दुबे (1), अजिंक्य रहाणे (17), अंबाती रायडू (17) और महेंद्र सिंह धोनी (1) कोई कमाल नहीं दिखा सके। अंतिम ओवर्स में ऑलराउंडर जडेजा ने 16 गेंदों में 22 रन बनाए।
गायकवाड़ ने जमाया सीजन का चौथा अर्धशतक
गायकवाड़ ने अपनी शानदार लय को बरकरार रखते हुए टीम के लिए एक बार फिर उपयोगी पारी खेली। गायकवाड़ ने इस सीजन का अपना चौथा अर्धशतक जमाया। ओवरऑल यह उनके IPL करियर का 14वां अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने 36 गेंद में पूरा किया। मैच में उन्होंने 136.36 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंद में 60 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का भी जमाया।
गायकवाड़ ने मैच में हासिल की ये खास उपलब्धियां
गायकवाड़ ने GT के खिलाफ लगातार चौथे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। वह इस टीम के खिलाफ 4 पारियों (73, 53, 92 और 60) में 278 रन बना चुके हैं। CSK के लिए गायकवाड़-कॉनवे ने पहले विकेट के लिए सीजन में रिकॉर्ड 9वीं बार 50 रन से अधिक की साझेदारी निभाई। इस सीजन में गायकवाड़ ने 10वीं बार 30 रन से अधिक की पारी खेली। इससे पूर्व उन्होंने IPL 2021 में भी 10 बार यह कारनामा किया था।
इस खास क्लब का हिस्सा बने जडेजा
स्टार ऑलराउंडर जडेजा ने इस मैच के दौरान अपने IPL करियर के 150 विकेट पूरे कर लिए। IPL में 1,000 रन और 150 विकेट लेने वाले जडेजा तीसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले ड्वेन ब्रावो और सुनील नरेन भी ऐसा कर चुके हैं।