IPL 2023: CSK ने DC को हराकर प्लेऑफ में बनाई जगह, मैच में ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 67वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 77 रनों से हराकर अपनी 8वीं जीत दर्ज की है। इसके साथ ही टीम ने प्लेऑफ में भी अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है।
अरुण जेटली स्टेडियम में CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 223/3 का स्कोर बनाया था। जवाब में DC की टीम पूरे ओवर खेलकर 146/9 का स्कोर ही बना सकी।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से CSK ने दर्ज की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK से रुतुराज गायकवाड़ (79) और डेवोन कॉनवे (87) ने अच्छी पारियां खेलकर जबरदस्त शुरुआत दिलाई।
इसके बाद शिवम दूबे ने 9 गेंदों में 22 रन की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।
जवाब में DC ने 26 के स्कोर तक अपने 3 विकेट खो दिए। मुश्किल घड़ी में डेविड वार्नर ने अर्धशतक (86) लगाया, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
CSK से दीपक चाहर ने 3 विकेट (3/22) लिए।
गायकवाड़
गायकवाड़ ने लगाया इस सीजन में अपना तीसरा अर्धशतक
आज के मैच में गायकवाड़ ने उम्दा खेल दिखाया और 37 गेंदों में IPL 2023 का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया।
क्रीज पर टिक जाने के बाद उन्होंने विपक्षी टीम के स्पिन गेंदबाजों की खूब पिटाई की।
उन्होंने कुलदीप यादव के एक ओवर में लगातार 3 छक्के भी लगाए। इसके अलावा उन्होंने अक्षर पटेल के खिलाफ भी अच्छी बल्लेबाजी की।
बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे गायकवाड़ 50 गेंदों में 79 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए।
कॉनवे
कॉनवे ने इस सीजन में लगाया अपना छठा अर्धशतक
कॉनवे ने इस सीजन में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। वह शुरुआत से ही अच्छी लय में नजर आए और उन्होंने इस सीजन में अपना छठा अर्धशतक लगाया।
उन्होंने 52 गेंदों में 87 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
इस बीच उन्होंने मौजूदा सीजन में अपने 550 से अधिक रन बना लिए हैं।
अपने IPL करियर में उन्होंने 49.24 की औसत से 837 रन बना लिए हैं।
साझेदारी
गायकवाड़-कॉनवे ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
गायकवाड़ ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर आज 14वां, 50 से अधिक का स्कोर बनाया है।
वह अब दूसरे सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले CSK के सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने माइकल हसी (13) को पीछे छोड़ा है और फाफ डु प्लेसिस (16) उनसे आगे हैं।
गायकवाड़ और कॉनवे ने IPL में चौथी बार शतकीय साझेदारी की। दोनों ने मिलकर DC के खिलाफ किसी सलामी जोड़ी द्वारा दूसरी सबसे अच्छी साझेदारी (141) दर्ज की है।
वार्नर
वार्नर ने खेली उम्दा पारी
DC के लगातार गिर रहे विकेटों के बीच कप्तान वार्नर ने एक छोर से मोर्चा संभाले रखा। उन्हें दूसरे छोर से किसी बल्लेबाज का अच्छा साथ नहीं मिल सका।
संघर्ष कर रहे वार्नर ने 32 गेंदों में मौजूदा सीजन में अपना छठा अर्धशतक लगाया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे वार्नर 58 गेंदों में 86 रन बनाकर आउट हुए।
उन्होंने यश ढुल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की थी।
अंक तालिका
CSK ने प्लेऑफ में बनाई जगह
IPL 2023 में CSK के अब 17 अंक (+0.652) हो गए हैं और फिलहाल वह GT के बाद प्लेऑफ में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गई है।
दूसरी तरफ DC का सफर इस सीजन में निचले पायदान पर रहते हुए समाप्त हो गया है।
DC ने मौजूदा सीजन में 14 में से सिर्फ 5 मैच जीते, जबकि 9 में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। वह फिलहाल नौवें स्थान पर मौजूद है।