IPL 2023: क्या है चेन्नई सुपर किंग्स की मजबूती और कमजोरी? जानिए टीम का विश्लेषण
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होनी है, जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) अपने अभियान की शुरुआत पहले दिन ही गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ करेगी। चेन्नई की टीम अब तक 4 बार खिताब जीत चुकी है और महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इस बार भी शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी। ये धोनी का आखिरी IPL भी हो सकता है। आइए इस बीच CSK की कमजोरी, ताकत और बेस्ट प्लेइंग इलेवन के बारे में जानते हैं।
ऐसी है चेन्नई की पूरी टीम
चेन्नई पिछले सीजन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। उन्होंने 14 मैच खेले थे और 10 मुकाबलों में टीम को हार मिली थी। चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम: महेन्द्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मतीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा, शेख रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल और भगत वर्मा।
चेन्नई के पास है ऑलराउंडर खिलाड़ियों की फौज
चेन्नई की टीम के पास ऑलराउंडर खिलाड़ियों की फौज है। स्टोक्स, जडेजा और मोईन जैसे खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं। स्टोक्स ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 विश्व कप के फाइनल में 52 रन की पारी खेल इंग्लैंड को विश्व विजेता भी बनाया था। चेन्नई के पास शिवम, राजवर्धन और दीपक जैसे भारतीय ऑलराउंडर भी हैं। ये खिलाड़ी भी गेंद और बल्ले दोनों से मैच में योगदान दे सकते हैं।
चेन्नई के पास है तेज गेंदबाजों की भारी कमी
चेन्नई की टीम का सबसे कमजोर पक्ष तेज गेंदबाजी है। चेन्नई ने अपनी टीम के साथ काइल जैमीसन को जोड़ा था, लेकिन वह चोटिल होने के कारण IPL से बाहर हो गए। ऐसे में टीम के पास विदेशी तेज गेंदबाज का कोई अच्छा विकल्प ही नहीं है। भारतीय तेज गेंदबाजों में मुकेश और तुषार के पास अनुभव की कमी है। टीम के पास कोई अच्छा लेग स्पिनर भी नहीं है। ये कमजोरी टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।
धोनी की कप्तानी टीम का सबसे मजबूत पक्ष
CSK IPL के 13 सीजन में शामिल रही है और 11 बार प्लेऑफ में पहुंची है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण धोनी की कप्तानी है। 9 बार टीम ने फाइनल खेला है और 4 बार चैंपियन बनी है। धोनी ने 210 मैचों में कप्तानी की है। उन्हें 123 मुकाबलों में जीत मिली है और 86 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच बेनतीजा रहा है। उन्होंने 135.20 की स्ट्राइक रेट से 4,978 रन भी बनाए हैं।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है चेन्नई
CSK कॉनवे और ऋतुराज की जोड़ी के साथ पारी की शुरुआत कर सकती है। इसके बाद स्टोक्स, रायडु और मोईन क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर खेलते नजर आ सकते हैं। जडेजा,धोनी और शिवम मध्यक्रम में अन्य विकल्प हो सकते हैं। इन तीनों बल्लेबाजों को मैच फिनिशर के तौर पर भी देखा जा सकता है। तेज गेंदबाजी में दीपक और मुकेश को मौका मिल सकता है। स्पिन गेंदबाजी की कमान तीक्षणा संभाल सकते हैं।