IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा बड़ा झटका, केएल राहुल पूरे सीजन से बाहर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान केएल राहुल पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल खेलना भी मुश्किल है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ राहुल ने आखिरी IPL मुकाबला खेला था। इस मुकाबले में राहुल को चौका रोकने के दौरान दाहिनी जांघ में चोट आ गई थी। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
WTC फाइनल से भी हो सकते हैं बाहर
राहुल IPL के साथ-साथ 7 जून से शुरू हो रही WTC फाइनल से भी बाहर हो सकते हैं। उनकी जांघ की सूजन खत्म होने के बाद जांच की गई है, जिसमे पता चला है कि उनकी चोट गंभीर है। WTC के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 5 स्टैंडबाय खिलाड़ियों को मौका दिया है। इनमें रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान और ईशान किशन को बल्लेबाज, नवदीप सैनी और मुकेश कुमार को स्टैंडबाय गेंदबाज के रूप में शामिल किया गया है।
इस सीजन कैसा रहा था राहुल का प्रदर्शन?
राहुल का इस सीजन प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उनके बल्ले से रन तो निकले, लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट अच्छी नहीं रही। इससे कई बार टीम को परेशानी भी उठानी पड़ी। उन्होंने 9 मैच में 34.25 की औसत और सिर्फ 113.22 की स्ट्राइक रेट से 274 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतकीय पारी खेली। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 74 रन का रहा। उन्होंने इस सीजन 28 चौके और 4 छक्के लगाए।
राहुल की जगह कौन होगा टीम का हिस्सा, LSG ने नहीं की घोषणा
LSG की टीम मैनेजमेंट ने अब तक यह फैसला नहीं किया है कि वह राहुल के स्थान पर किस खिलाड़ी को टीम का हिस्सा बनाएंगे। इस सीजन के लिए उनके केवल 4 लीग मैच बचे हैं। अगर वह प्लेऑफ में पहुंचते हैं तो उन्हें और ज्यादा मैच खेलने होंगे। राहुल की जगह क्रुणाल पांड्या को पहले ही टीम का कप्तान बनाया जा चुका है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ LSG का आखिरी मुकाबला रद्द हो गया था।
WTC फाइनल के लिए कैसी है भारत की टीम?
ऋषभ पंत WTC फाइनल से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज बन सकते हैं। अगर वह भी बाहर होते हैं तो ये भारतीय किकेट टीम के लिए बड़ा झटका होगा। WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।