CSK की मुश्किलें बढ़ीं, दीपक चाहर के बाद स्टोक्स भी आने वाले मैचों से होंगे बाहर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले खबर आई कि दीपक चाहर चोटिल होने के कारण आने वाले मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। अब क्रिकबज पर छपी रिपोर्ट के अनुसार, टीम के एक और स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स भी चोट के कारण लगभग 1 हफ्ते IPL से बाहर रहेंगे। आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
क्यों टीम से बाहर हुए स्टोक्स?
स्टोक्स एड़ी की चोट के कारण काफी परेशान चल रहे हैं। मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच में भी वह इसी कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें करीब 7 से 10 दिन के लिए आराम करने को कहा गया है। ऐसे में आने वाले कई मैचों में वह टीम का हिस्सा नहीं होंगे। चेन्नई ने स्टोक्स को 16.25 करोड़ में खरीदा था। वह इस सीजन खेले गए 2 मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए थे।
कब खेला जाना है अगला मुकाबला?
चेन्नई की टीम अब अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 12 अप्रैल को खेलेगी। इस मैच में चाहर और स्टोक्स दोनों नहीं खेलेंगे। पिछले मैच में मोईन अली भी टीम का हिस्सा नहीं बने थे, लेकिन वह इस मैच के लिए पूरी तरह फिट हैं। चेन्नई ने इस सीजन 3 मैच खेले हैं। 2 मुकाबलों में टीम को जीत मिली है, वहीं 1 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
IPL में कैसे हैं स्टोक्स के आंकड़े?
IPL में स्टोक्स ने 45 मैच खेले हैं और 133.95 की औसत और 24.61 की औसत से 935 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। वह 6 बार नॉट आउट भी रहे हैं। स्टोक्स ने अपने IPL करियर में 81 चौके और 32 छक्के जमाए हैं। गेंदबाजी में स्टोक्स ने 45 मैच में 28 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/15 का रहा है। उन्होंने 8.64 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है।
दिपक चाहर हैमस्ट्रिंग के कारण नहीं खेलेंगे
चाहर को मुंबई के खिलाफ मैच में पहले ही ओवर में हैमस्ट्रिंग की शिकायत हुई थी। उसके बाद फिजियो को मैदान पर बुलाया गया और मैच लगभग 5 मिनट तक रूका रहा। इसके बाद वह दोबारा गेंदबाजी नहीं कर पाए और वापस लौट गए। चाहर पिछले 1 साल से चोट के कारण परेशान चल रहे हैं। IPL 2022 में भी उन्होंने 1 भी मैच नहीं खेला था। चेन्नई ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में टीम के साथ जोड़ा है।