IPL 2023: CSK को झटका, चोटिल दीपक चाहर आने वाले मैचों से हो सकते हैं बाहर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बड़ा झटका लग सकता है। इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच में चोटिल हुए दीपक चाहर अगले 4-5 मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। तेज गेंदबाज को पहले ही ओवर में हैमस्ट्रिंग की शिकायत हुई। उसके बाद फिजियो को मैदान पर बुलाया गया और मैच लगभग 5 मिनट तक रूका रहा। इसके बाद वह दोबारा गेंदबाजी नहीं कर पाए और वापस लौट गए।
लगातार चोट से परेशान हो रहे हैं दीपक
चाहर चोट के कारण IPL 2022 का हिस्सा नहीं बन पाए थे। उन्हें बैक इंजरी हो गई थी। इसके कारण वह 6 महीने क्रिकेट से दूर थे। ऐसा लगा टी-20 विश्व कप 2022 में यह खिलाड़ी वापसी कर लेगा, लेकिन वह फिर चोटिल हो गए और पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए। बांग्लादेश दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम में भी चाहर का चयन हुआ था, लेकिन यहां भी वह चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन पाए।
चाहर को लेकर रैना ने दिया बड़ा बयान
IPL के दौरान कॉमेंट्री कर रहे CSK के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना ने चाहर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मैच के बाद कहा, "मेरा ऐसा मानना है कि चाहर आने वाले 4 से 5 मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। चोट के बाद उनके लिए वापसी करना आसान नहीं होगा। IPL में खिलाड़ियों को काफी ट्रेवल करना होता है। टीम को लगातार मैच भी खेलने हैं। ऐसे में ये चेन्नई के लिए बड़ा झटका होगा।"
कैसा रहा रहा है दीपक का IPL करियर?
स्विंग गेंदबाजी के लिए पहचाने जाने वाले चाहर ने अब तक IPL में 66 मैच खेले हैं, जिसमें 30.78 की औसत और 7.91 की इकॉनमी रेट से 59 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर 4 विकेट रहा है। चाहर ने अपने IPL करियर में अब तक 2 बार किसी एक मैच में 4 विकेट झटके हैं। चेन्नई ने चाहर को 14 करोड़ रुपये में खरीदा था।
मैच में क्या हुआ?
मुंबई इंडियंस (MI) ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 157/8 का स्कोर बनाया था। जवाब में CSK ने अजिंक्य रहाणे की अर्धशतकीय पारी (61) की बदौलत 19वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। MI से ईशान किशन (32) और टिम डेविड (31) ने उपयोगी योगदान देकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। CSK से रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट झटके। इस जीत के साथ ही CSK अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।