RR बनाम CSK: एडम जैम्पा ने CSK के खिलाफ लिए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 37वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के गेंदबाज एडम जैम्पा ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ गुरुवार को कमाल का प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट हासिल किए। पारी की शुरुआत में एक समय रुतुराज गायकवाड़ (48) तेजी से रन बनाते हुए RR के लिए खतरा बन रहे थे। ऐसे समय जैम्पा ने इन दोनों को आउट कर CSK को बैकफुट पर धकेल दिया। आइए जैम्पा के प्रदर्शन और IPL आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसा रहा जैम्पा का प्रदर्शन
CSK की पारी के दौरान जैम्पा ने अपनी गेंदबाजी काबिलियत से बल्लेबाजों को विकेट पर टिकने का एक मौका नहीं दिया। उन्होंने मैच में 7.30 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर के अपने स्पैल में मात्र 22 रन खर्च करते हुए 3 बल्लेबाजों को आउट किया। मैच में जैम्पा के अलावा उनके साथी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया। कुलदीप यादव के खाते में 1 विकेट आया।
ऐसा रहा है जैम्पा का IPL करियर
31 साल के दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज जैम्पा ने अपने IPL करियर में अब तक 17 मैच खेले हैं। उन्होंने 17.96 की गेंदबाजी औसत और 7.94 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए अब तक 26 विकेट लिए हैं। इस लीग में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 19 रन देकर 6 विकेट रहा है। इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में भी अच्छी और किफायती गेंदबाजी की थी।
RR ने ऐसे जीता मुकाबला, शीर्ष स्थान किया हासिल
RR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 202 रन बनाए थे। टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल ने सबसे अधिक 77 रन बनाए थे। इसके अलावा ध्रुव जुरेल ने 34 रन बनाए। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए CSK टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर केवल 170 रन ही बना सकी और 32 रन से मैच हार गई। RR (10 अंक) इस जीत के बाद अंकतालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है।