Page Loader
IPL 2023: RCB बनाम DC मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
RCB ने हारे हैं पिछले 2 मैच (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

IPL 2023: RCB बनाम DC मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Apr 14, 2023
03:03 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 20वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से शनिवार (15 अप्रैल) को होना है। RCB ने अपने पिछले 2 मैच हारे हैं और टीम जीत की लय पर लौटना चाहेगी, जबकि DC ने अब तक अपने चारों मैच गंवाए हैं और टीम जीत का स्वाद चखना चाहेगी। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।

RCB 

इस संयोजन के साथ उतर सकती है RCB 

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ अपने पिछले मैच में RCB के बल्लेबाजों ने कमाल किया था और 212/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। हालांकि, गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए थे और इसका बचाव नहीं कर सके थे। अगले मैच में RCB अपने गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, डेविड विली, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।

DC 

ऐसी हो सकती है DC की प्लेइंग इलेवन 

पृथ्वी शॉ के लिए यह सीजन अब तक खराब बीता है। यही कारण रहा है कि DC की सलामी जोड़ी अच्छी शुरुआत नहीं दिला सकी है। वहीं मिचेल मार्श भी टीम से जुड़ चुके हैं। वह पिछले हफ्ते अपनी शादी के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे। उनकी वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी। संभावित एकादश: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नोर्खिया और मुस्तफिजुर रहमान।

हेड-टू-हेड 

RCB ने जीते हैं ज्यादा मैच 

IPL में अब तक हुए मुकाबलों में RCB की टीम ज्यादा मैच जीतने में सफल रही है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 29 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 18 में RCB ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ DC सिर्फ 10 मुकाबलों में ही जीत हासिल कर सकी है। इनके अलावा 1 मुकाबले का कोई परिणाम नहीं निकल सका है। पिछले सीजन हुई एक भिड़ंत में RCB ने 16 रन से जीत दर्ज की थी।

प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें 

IPL 2023 में वार्नर ने 4 पारियों में 209 रन बना लिए हैं। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 114.83 रहा है। डु प्लेसिस जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अब तक 3 मैचों में 173.26 की स्ट्राइक रेट से 175 रन बना लिए हैं। कोहली ने 2 अर्धशतकों की बदौलत 164 रन बना लिए हैं। सिराज ने 17.40 की गेंदबाजों औसत और 7.25 के इकॉनमी रेट से 5 विकेट ले लिए हैं।

ड्रीम 11 

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: दिनेश कार्तिकबल्लेबाज: पृथ्वी शॉ, विराट कोहली, डेविड वार्नर (कप्तान) और फाफ डु प्लेसिस। ऑलराउंडर: शाहबाज अहमद और अक्षर पटेल (उपकप्तान), मिचेल मार्श। गेंदबाज: कुलदीप यादव, एनरिक नोर्खिया और मोहम्मद सिराज। यह मुकाबला शुक्रवार (15 अप्रैल) को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दिन में 03:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।