IPL 2022: बचे हुए सीजन के लिए हैदराबाद ने सुशांत मिश्रा को अपने साथ जोड़ा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के बचे हुए सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा को अपने साथ जोड़ लिया है। सुशांत को सौरभ दुबे के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। बता दें सौरभ चोट (बैक इंजरी) के कारण बचे हुए सीजन से बाहर हो गए हैं। SRH ने अपने ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी है। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
SRH का ट्वीट
झारखंड से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं सुशांत
21 वर्षीय युवा गेंदबाज सुशांत को 20 लाख रुपये में SRH ने खरीदा है। रांची में जन्मे सुशांत झारखंड की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने अब तक फर्स्ट क्लास करियर में चार मैच खेले हैं, जिसमें 23.61 की औसत से 13 विकेट लिए हैं। वह अब तक सिर्फ दो लिस्ट-A मैच खेल सके हैं, जिसमें उन्होंने 6.07 की इकॉनमी रेट से एक विकेट हासिल किया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
सुशांत 2020 में हुए अंडर-19 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वह IPL के पिछले सीजन में RCB के नेट गेंदबाज रह चुके हैं।
चोट से परेशान है हैदराबाद
SRH की टीम चोट की समस्या से परेशान है। टीम के मुख्य ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर भी चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच में हाथ में चोट लगा बैठे थे। वह इससे पहले भी चोट के चलते लगातार तीन मैच नहीं खेल सके थे। हैदराबाद के मुख्य कोच टॉम मूडी ने खुलासा किया था कि सुंदर के उस हाथ में फिर से चोट लगी है, जिससे वह गेंदबाजी करते हैं। ऐसे में वह आज के मैच से बाहर हो सकते हैं।
फिलहाल पांचवे स्थान पर है हैदराबाद
केन विलियमसन की कप्तानी में SRH ने अब तक नौ में से पांच मैच जीते हैं जबकि चार में उन्हें हार मिली है। फिलहाल SRH 10 अंको के साथ तालिका में पांचवे स्थान पर मौजूद है। अपने पिछले दो मैचों में हार झेलने वाली SRH हर हाल में मैच जीतकर अपनी स्थिति में सुधार करने का प्रयास करेगी। SRH आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मुकाबला खेलेगी।