DC बनाम SRH: जानें मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 50वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। नौ में से पांच मैच जीतने वाली SRH टॉप-4 में बनी हुई है तो वहीं DC सातवें स्थान पर है। प्ले-ऑफ की रेस अब लगातार जटिल होती जा रही है और ऐसे में दोनों ही टीमें जीत हासिल करने की कोशिश करेंगी। आइए जानते हैं इस मैच का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
बिना बदलाव के उतर सकती है दिल्ली
दिल्ली को पिछले तीन में से दो मैचों में हार मिली है। हालांकि, इसके बावजूद दिल्ली अपनी टीम में अधिक बदलाव नहीं करना चाहेगी। कुलदीप यादव ने लगातार अच्छी फॉर्म दिखाई है और टीम को उनसे एक और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। बल्लेबाजी में टीम को डेविड वॉर्नर को मदद देने की जरूरत है। संभावित एकादश: शॉ, वॉर्नर, मार्श, पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित, पॉवेल, अक्षर, शार्दुल, कुलदीप, मुस्तफिजुर और साकरिया।
हैदराबाद को करना पड़ सकता है एक बदलाव
हैदराबाद ने पिछले दो मुकाबले लगातार गंवाए हैं। पिछले मैच में वाशिंगटन सुंदर गेंदबाजी करने से पहले ही चोटिल हो गए थे और उन्होंने एक भी ओवर नहीं फेंका था। यदि इस मैच में वह गेंदबाजी के लिए फिट नहीं रहते हैं तो जगदीश सुचित या श्रेयस गोपाल में से किसी एक को मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: अभिषेक, विलियमसन (कप्तान), त्रिपाठी, मार्करम, पूरन (विकेटकीपर), शशांक, गोपाल, येंसन, भुवनेश्वर, उमरान और नटराजन।
ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
दिल्ली और हैदराबाद के बीच हुए मैचों में हैदराबाद ने बढ़त बना रखी है। दोनों टीमों के बीच हुए 20 में से 11 मैच हैदराबाद ने जीते हैं तो वहीं नौ में दिल्ली को जीत मिली है। दिल्ली ने इसमें से एक मैच सुपर ओवर में जीता है। हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने सबसे अधिक 466 रन बनाए हैं। हैदराबाद के लिए दिल्ली के खिलाफ केन विलियमसन ने सर्वाधिक 489 रन बनाए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: निकोलस पूरन। बल्लेबाज: डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, पृथ्वी शॉ और अभिषेक शर्मा। ऑलराउंडर्स: अक्षर पटेल और ऐडन मार्करम। गेंदबाज: कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर और टी. नटराजन। यह मुकाबला गुरुवार (05 मई) को पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।