Page Loader
SRH बनाम LSG: जानें मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
सनराइजर्स हैदराबाद

SRH बनाम LSG: जानें मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े

लेखन Neeraj Pandey
Apr 03, 2022
05:12 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 12वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होने वाला है। SRH को अपने पहले मुकाबले में हार मिली थी तो वहीं LSG ने हार के साथ शुरुआत करने के बाद पहली जीत हासिल कर ली है। केन विलियमसन की अगुवाई में हैदराबाद की टीम सीजन की पहली जीत हासिल करने की कोशिश करेगी।

SRH

बिना बदलाव के उतर सकती है हैदराबाद

पहले मुकाबले में 61 रनों से हार झेलने के बावजूद हैदराबाद की टीम में बदलाव होने की गुंजाइश कम ही है। राहुल त्रिपाठी और निकोलस पूरन से टीम को काफी उम्मीदें हैं और दोनों का बल्ला पहले मैच में नहीं चला था। वाशिंगटन सुंदर ने बल्ले से अच्छा काम किया था, लेकिन उन्हें गेंद से अधिक जौहर दिखाना होगा। संभावित एकादश: अभिषेक, त्रिपाठी, विलियमसन (कप्तान), पूरन (विकेटकीपर), मार्करम, समद, सुंदर, शेफर्ड, भुवनेश्वर, नटराजन और मलिक।

LSG

लखनऊ की टीम में हो सकता है एक बदलाव

लखनऊ के लिए पिछला मुकाबला शानदार रहा था और टीम ने 200 से अधिक रनों का लक्ष्य हासिल किया था। जेसन होल्डर टीम के साथ जुड़ चुके हैं और उन्हें प्लेइंग इलेवन में जरूर लाया जाएगा। दुश्मंता चमीरा या एंड्रयू टाय में से किसी एक को बाहर करके होल्डर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। संभावित एकादश: राहुल (कप्तान), डिकॉक (विकेटकीपर), लुईस, पाण्डेय, हूडा, बदोनी, क्रुणाल, होल्डर, टाय, बिश्नोई और आवेश।

आंकड़े

डीवाई पाटिल स्टेडियम के आंकड़े

डीवाई पाटिल स्टेडियम में अब तक 20 IPL मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने आठ और स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने 12 मैच जीते हैं। इस सीजन खेले तीन में से दो मैच स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 151 है तो वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 141 रहा है।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर्स: केएल राहुल (उप-कप्तान) और क्विंटन डिकॉक। बल्लेबाज: एविन लुईस, राहुल त्रिपाठी और अब्दुल समद। ऑलराउंडर्स: जेसन होल्डर (कप्तान), ऐडन मार्करम और वाशिंगटन सुंदर। गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, एंड्रयू टाय और रवि बिश्नोई। यह मुकाबला सोमवार (04 अप्रैल) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।