SRH बनाम RR: राजस्थान ने 61 रनों से हैदराबाद को हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के पांचवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 61 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने संजू सैमसन (55) की बदौलत 210/6 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में SRH की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई और पूरी टीम 149/7 का स्कोर ही बना सकी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह राजस्थान ने जीता मुकाबला
राजस्थान को जोस बटलर (35) और यशस्वी जायसवाल (20) ने अच्छी शुरुआत दिलाई। सैमसन (55), देवदत्त पडिक्कल (41) और शिमरोन हेटमायर (32) ने अच्छी पारियां खेलते हुए राजस्थान को 200 के पार पहुंचाया। स्कोर का पीछा करते हुए SRH ने 37 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट लेते हुए SRH की पारी को रोका। वाशिंगटन सुंदर ने 14 गेंदों में 40 रन बनाए।
SRH ने बनाया पावरप्ले में संयुक्त रूप से सबसे कम स्कोर
सनराइजर्स ने बेहद धीमी शुरुआत की और पावरप्ले में केवल 14 ही रन बनाए और इस दौरान अपने तीन विकेट भी गंवा दिए। यह IPL इतिहास में पावरप्ले का संयुक्त रूप से सबसे कम स्कोर है। 2009 में राजस्थान ने भी पावरप्ले में 14 रन बनाए थे। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पावरप्ले में बने टॉप-5 सबसे कम स्कोर में से तीन पर अपना कब्जा जमाए हुए है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
10 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत में खरीदे गए निकोलस पूरन ने सनराइजर्स फैंस को निराश किया। नौ गेंदों का सामना करने के बाद शून्य पर आउट होने वाले पूरन 2020 से सबसे अधिक छह बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बने हैं।
छठे सबसे तेज 2,000 IPL रन बनाने वाले बल्लेबाज बने बटलर
विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने 28 गेंदों में 35 रनों की पारी खेलकर राजस्थान को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए। इस दौरान बटलर ने IPL में अपने 2,000 रन पूरे किए। 65 पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले बटलर छठे सबसे तेज 2,000 IPL रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। क्रिस गेल (48) ने सबसे तेज यह कारनामा किया है।
सैमसन ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने 27 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल रहे। यह सातवां मौका था जब सैमसन ने एक IPL पारी में पांच या उससे अधिक छक्के लगाए हैं। वह संयुक्त रूप से चौथे सबसे अधिक बार यह कारनामा करने वाले बल्लेबाज बने हैं। इसके अलावा उन्होंने राजस्थान के लिए अपने 100 मैच पूरे किए हैं और ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं।