SRH बनाम RCB: जानें मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य प्रमुख आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 54वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होगा। अब तक RCB ने छह मैच जीते हैं, जबकि SRH ने पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की है। SRH को अपने पिछले तीन मैचों में हार मिली है और वह हर हाल में जीत की राह में लौटने का प्रयास करेगी। आइए जानते हैं इस मैच का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों में SRH की टीम ने बढ़त बनाई है। अब तक 20 में से 12 मैचों में SRH और आठ में RCB को जीत मिली है। SRH ने 12 में से एक मैच सुपर ओवर में जीता है। विराट कोहली SRH के खिलाफ दूसरे सर्वाधिक 569 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।हैदराबाद की वर्तमान टीम से केन विलियमसन (367) ने RCB के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाए हैं।
ऐसी हो सकती है बैंगलोर की टीम
RCB ने अपने पिछले मैच में CSK के खिलाफ जीत दर्ज की थी, जिसमें महिपाल लोमरोर ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। ऐसे में उनका अगले मैच में खेलना तय है। IPL 2022 में डु प्लेसिस और दिनेश कार्तिक को छोड़कर अन्य बल्लेबाजों में निरंतरता की कमी दिखी है। RCB विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: डु प्लेसिस (कप्तान), कोहली, पाटीदार, मैक्सवेल, शाहबाज, कार्तिक (विकेटकीपर), लोमरोर, हसरंगा, हर्षल, सिराज और हेजलवुड।
एक बदलाव के साथ उतर सकती है हैदराबाद
SRH को अपने पिछले तीन मैचों में हार मिली है और टीम जीत की राह से भटक चुकी है। अपने पिछले मैच में SRH को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ शिकस्त मिली थी। उस मैच में निकोलस पूरन ने अर्धशतक लगाकर संघर्ष किया था। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार को छोड़कर सब महंगे साबित हुए थे। मार्को जेन्सेन की टीम में वापसी हो सकती है। संभावित एकादश: अभिषेक, विलियमसन (कप्तान), त्रिपाठी, मार्करम, पूरन (विकेटकीपर), शशांक, मार्को, गोपाल, भुवनेश्वर, त्यागी और उमरान।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: दिनेश कार्तिक और निकोलस पूरन। बल्लेबाज: फाफ डु प्लेसी (कप्तान), राहुल त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा। ऑलराउंडर्स: ऐडन मार्करम (उप-कप्तान), शाहबाज अहमद और ग्लेन मैक्सवेल। गेंदबाज: वानिंदु हसरंगा, टी. नटराजन और जोश हेजलवुड। यह मुकाबला रविवार (08 मई) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 03:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।