DC बनाम SRH: दिल्ली ने दर्ज की पांचवीं जीत, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 50वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 21 रनों से हराकर अपनी पांचवीं जीत दर्ज की है। DC ने पहले खेलते हुए डेविड वॉर्नर (92*) और रोवमैन पॉवेल (67*) की पारियों की मदद से 207/3 का स्कोर बनाया। जवाब में SRH निकोलस पूरन की 34 गेंदों में 62 रनों की पारी के बावजूद 186/8 का स्कोर ही बना सकी। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
DC ने 37 के स्कोर तक मनदीप सिंह (0) और मिचेल मार्श (10) के विकेट खो दिए।कप्तान ऋषभ पंत भी 16 गेंदों में 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, वार्नर ने एक छोर संभाले रखा और पॉवेल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 122 रनों की अटूट साझेदारी की और DC को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में पूरन और एडेन मार्करम (42 रन, 25 गेंद) ने संघर्ष दिखाया, लेकिन यह जीत के लिए नाकाफी था।
वॉर्नर ने अर्धशतक जमाकर रोहित शर्मा को पछाड़ा
पारी की शुरुआत करने आए वॉर्नर शानदार लय में नजर आए और उन्होंने अपने IPL करियर का 54वां अर्धशतक 34 गेंदों में पूरा किया। यह IPL 2022 में उनका चौथा अर्धशतक है। बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे वॉर्नर ने 58 गेंदों में 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 92 रन बनाए। वॉर्नर के IPL में 5,805 रन हो गए हैं और वह रोहित शर्मा (5,766) को पीछे छोड़कर लीग में तीसरे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
वॉर्नर के नाम दर्ज हुए ये अन्य रिकॉर्ड्स
वॉर्नर ने आज अपने टी-20 करियर का 89वां अर्धशतक लगाया है और वह सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 88 अर्धशतक लगाए हैं। मौजूदा सीजन में वॉर्नर ने 59.33 की औसत और 156.82 की स्ट्राइक रेट से 356 रन बना लिए हैं और वह फिलहाल चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
रोवमैन पॉवेल ने जड़ा पहला अर्धशतक
रोवमैन पॉवेल अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आए और 30 गेंदों में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने वॉर्नर के साथ आखिरी ओवरों में तेजी से रन बटोरे और टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे पॉवेल ने 35 गेंदों में चार चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 67 रन बनाए। मौजूदा सीजन में उन्होंने 10 मैचों के बाद 28.86 की औसत से 202 रन बना लिए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने आज 156.9 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी, जो इस सीजन की सबसे तेज गेंद बन गई है। उनकी इस तेज गेंद पर बल्लेबाजी कर रहे पॉवेल ने चौका लगाया।
मैच में बने अन्य रिकॉर्ड्स
DC ने मौजूदा सीजन में तीसरी बार 200 से अधिक रनों का स्कोर बनाया है। इससे पहले DC ने राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 200 से अधिक रन बनाए हैं। वॉर्नर ने IPL में 10वीं बार 90 से अधिक रनों का स्कोर किया है और उन्होंने क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। वॉर्नर ने आज तीन छक्के लगाए और अपने टी-20 करियर में उन्होंने 400 छक्के पूरे किए हैं।