Page Loader
SRH बनाम PBKS: टॉस जीतकर हैदराबाद की पहले बल्लेबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भुवनेश्वर कुमार और मयंक अग्रवाल

SRH बनाम PBKS: टॉस जीतकर हैदराबाद की पहले बल्लेबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

लेखन Neeraj Pandey
May 22, 2022
07:08 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 70वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आमने-सामने हैं। दोनों ही टीमें प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और लीग चरण के आखिरी मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगी। टॉस जीतकर हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।

प्लेइंग इलेवन

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, नाथन ऐलिस, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, प्रेरक मांकड़, हरप्रीत बरार और अर्शदीप सिंह। सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, रोमारियो शेफर्ड, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), फजलहक फारुकी और उमरान मलिक।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

केन विलियमसन दूसरी बार पिता बनने वाले हैं और इसी कारण उन्होंने टीम के पिछले मैच के बाद ही बबल छोड़ दिया था। विलियमसन की गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर हैदराबाद की कप्तानी कर रहे हैं।

हेड-टू-हेड

हैदराबाद ने बनाया हुआ है दबदबा

IPL में अब तक SRH की टीम, PBKS के मुकाबले अधिक मैच जीतने में सफल रही है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 19 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमे से 13 में SRH ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ PBKS सिर्फ छह मैच ही जीत सकी है। इस सीजन में हुई भिड़ंत में SRH ने सात विकेट से जीत अपने नाम दर्ज की थी।

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

शिखर धवन ने अब तक 699 चौके लगाए हैं और वह लीग में 700 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। फिलहाल वह लीग में सबसे अधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज हैं। कगीसो रबाडा ने 62 मैचों में 98 विकेट लिए हैं। यदि वह इस मैच में दो विकेट लेते हैं तो लीग में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा (70 मैच) के नाम है।