पिता बनने वाले हैं केन विलियमसन, IPL छोड़ स्वदेश लौटेंगे

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 प्ले-ऑफ की रेस से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। अब टीम के कप्तान केन विलियमसन आखिरी लीग मैच में नहीं खेल सकेंगे। दरअसल, केन पिता बनने वाले हैं, जिसके चलते उन्होंने अपने परिवार के पास स्वदेश लौटने का निर्णय किया है। SRH ने आधिकारिक तौर पर यह जानकारी दी है। बता दें SRH को अपना आखिरी लीग मैच पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 22 मई को खेलना है।
SRH ने ट्वीट करके कहा, 'हमारे कप्तान केन विलियमसन अपने परिवार के पास न्यूजीलैंड वापस जा रहे हैं। SRH कैंप की ओर से केन और उनकी पत्नी को शुभकामनाएं।' मौजूदा सीजन में SRH ने अब तक 13 में से छह मैच जीते हैं और उनकी प्ले-ऑफ में पहुंचने की संभावनाएं बेहद कम हैं। उसके लिए SRH को अपने आखिरी लीग मैच को बड़े अंतर से जीतना होगा और अन्य टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा।
IPL 2022 विलियमसन के अब तक के करियर का सबसे खराब सीजन रहा है। उन्होंने मौजूदा सीजन में 13 मैच खेले हैं, जिसमें 19.64 की निराशाजनक औसत से केवल 216 रन बनाए हैं। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी कम (93.51) का रहा है। वह इस सीजन में सिर्फ एक ही अर्धशतक लगा पाए हैं। पिछली चार पारियों में उनके स्कोर क्रमशः 8*, 9, 0 और 4 रहे हैं।
IPL 2022 की नीलामी से पहले SRH ने केन विलियमसन पर भरोसा जताते हुए उन्हें रिटेन किया था। बता दें SRH ने विलियमसन को अपने साथ बरकरार रखने के लिए 14 करोड़ रुपये की कीमत चुकाई थी।
विलियमसन की गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार SRH की कमान संभाल सकते हैं। वह IPL करियर में अब तक छह मैचों में SRH की कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें से दो में उनकी टीम जीती है। इसके अलावा निकोलस पूरन भी कप्तानी के लिए अन्य विकल्प हैं। उन्हें हाल ही में वेस्टइंडीज की वनडे और टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया है। हालांकि, पूरन ने IPL में कभी कप्तानी नहीं की है।
विलियमसन की गैरमौजूदगी में SRH अपनी टीम में ग्लेन फिलिप्स को मौका दे सकती है। 25 वर्षीय फिलिप्स को एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है। वह पिछले साल टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के (97) लगाने वाले बल्लेबाज थे।