Page Loader
SRH बनाम PBKS: जानें मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
भुवनेश्वर कुमार और मयंक अग्रवाल

SRH बनाम PBKS: जानें मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े

May 21, 2022
01:01 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 70वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच मौजूदा सीजन के लीग चरण का आखिरी मैच है। दोनों ही टीमें प्ले-ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं और अपने निराशजनक अभियान का अंत जीत के साथ करना चाहेंगी। बता दें दोनों टीमें पिछले सीजन में भी प्ले-ऑफ में नहीं पहुंची थी। आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।

हैदराबाद

ग्लेन फिलिप्स को मिल सकता है मौका

एक बार चैंपियन बनने वाली SRH ने IPL 2022 में फिलहाल छह मैच जीत लिए हैं। टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन पिता बनने वाले हैं और इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। उनकी अनुपस्थिति में भुवनेश्वर कुमार या निकोलस पूरन आखिरी लीग मैच में कप्तानी कर सकते हैं। ग्लेन फिलिप्स को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: अभिषेक, प्रियम, फिलिप्स, त्रिपाठी, मार्कराम, पूरन (विकेटकीपर), सुंदर, भुवनेश्वर, फारूकी, उमरान और नटराजन।

पंजाब

ऐसी हो सकती है पंजाब की प्लेइंग इलेवन

अब तक एक भी बार IPL खिताब नहीं जीत पाने वाली PBKS ने मौजूदा सीजन में फिलहाल छह ही मैच जीते हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने अब तक मिले मौकों को भुनाया है। डेथ ओवर्स की गेंदबाजी में अर्शदीप ने कमाल किया है। अपने आखिरी मैच में PBKS नियमित खिलाड़ियों को आराम देकर बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है। संभावित एकादश: बेयरस्टो, धवन, राजपक्षे, लिविंगस्टोन, मयंक (कप्तान), जितेश (विकेटकीपर), हरप्रीत, राज, हॉवेल, चाहर और अर्शदीप।

हेड-टू-हेड

हैदराबाद ने बनाया हुआ है दबदबा

IPL में अब तक SRH की टीम, PBKS के मुकाबले अधिक मैच जीतने में सफल रही है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 19 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमे से 13 में SRH ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ PBKS सिर्फ छह मैच ही जीत सकी है। इस सीजन में हुई भिड़ंत में SRH ने सात विकेट से जीत अपने नाम दर्ज की थी।

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर: निकोलस पूरन और जितेश शर्मा। बल्लेबाज: राहुल त्रिपाठी (उपकप्तान), शिखर धवन (कप्तान), अभिषेक शर्मा और मयंक अग्रवाल। ऑलराउंडर: लियाम लिविंगस्टोन और एडेन मार्करम। गेंदबाज: उमरान मलिक, राहुल चाहर और टी नटराजन। यह मुकाबला रविवार (22 मई) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।