SRH बनाम CSK: टॉस जीतकर हैदराबाद की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 46वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से हो रही है। अंक तालिका में नौवें स्थान पर मौजूद चेन्नई को जीत की सख्त जरूरत है। पुणे के MCA स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), ऐडन मार्करम, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को येंसन, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन और उमरान मलिक। चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, डेवोन कोन्वे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), मिशेल सेंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी और महेश तीक्षाना।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बीते शनिवार को रविंद्र जडेजा ने चेन्नई की कप्तानी छोड़ दी थी।एमएस धोनी को दोबारा चेन्नई का कप्तान बनाया गया है। धोनी ने सीजन शुरु होने से पहले ही टीम की कप्तानी जडेजा को सौंपी थी।
ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
CSK और SRH के बीच खेले गए मैचों में CSK का दबदबा देखने को मिला है। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 17 में से 12 मैच CSK ने जीते हैं तो वहीं SRH को पांच मैचों में जीत मिली है। एमएस धोनी CSK की वर्तमान टीम से SRH के खिलाफ सर्वाधिक 543 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। SRH की वर्तमान टीम से केन विलियमसन ने CSK के खिलाफ सबसे अधिक 370 रन बनाए हैं।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
रॉबिन उथप्पा ने अब तक खेले 201 मैचों की 194 पारियों में 4,950 रन बनाए हैं। उनके पास लीग में 5,000 रन बनाने वाला सातवां बल्लेबाज बनने का मौका होगा। वह लीग में सर्वाधिक अर्धशतकों के मामले में अजिंक्या रहाणे (28) की बराबरी कर सकते हैं। अब तक 977 रन बना चुके रुतुराज गायकवाड़ के पास संयुक्त रूप से सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाला भारतीय बनने का मौका होगा।