SRH बनाम KKR: केन विलियमसन ने पूरे किए 2,000 IPL रन, हासिल की ये उपलब्धि
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 25वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान केन विलियमसन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेलते हुए विलियमसन ने लीग में अपने 2,000 रन पूरे कर लिए हैं। लीग में अपनी 67वीं पारी में विलियमसन ने इस उपलब्धि को हासिल किया है। वह संयुक्त रूप से आठवें सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
67वीं पारी में 2,000 रन पूरे करने के बाद विलियमसन ने इस मामले में फाफ डू प्लेसी (67 पारी) की बराबरी की है। वह लीग में संयुक्त रूप से पांचवें सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज बने हैं।
SRH के लिए 2,000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने विलियमसन
विलियमसन ने अपने सभी IPL रन SRH के लिए ही बनाए हैं। वह इस टीम के लिए 2,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज बने हैं। SRH के लिए सबसे अधिक 4,014 रन डेविड वॉर्नर ने बनाए हैं। विलियमसन ने SRH के लिए 18 अर्धशतक लगाए हैं और वह इस मामले में भी तीसरे नंबर पर हैं। शिखर धवन ने 19 अर्धशतकों की बदौलत टीम के लिए 2,518 रन बनाए हैं।
एक बार औरेंज कैप हासिल कर चुके हैं विलियमसन
2018 सीजन में विलियमसन ने SRH की कप्तानी करते हुए लाजवाब प्रदर्शन किया था। उन्होंने 17 मैचों में 52.50 की औसत के साथ सबसे अधिक 735 रन बनाए थे और औरेंज कैप हासिल किया था। विलियमसन ने उस सीजन में सबसे अधिक आठ अर्धशतक लगाए थे। फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने आठ विकेट से जीत दर्ज करते हुए SRH को दूसरी बार चैंपियन बनने से रोका था।
साल दर साल ऐसा रहा है विलियमसन का प्रदर्शन
विलियमसन ने 2015 में पहली बार IPL खेला था, लेकिन उस सीजन उन्हें केवल दो मैच खेलने का मौका मिला था। अगले सीजन विलियमसन ने छह मैचों में 124 रन बनाए थे। 2017 में उन्होंने सात मैचों में 256 और 2018 में 17 मैचों में 735 रन बनाए थे। 2019 में विलियमसन ने नौ मैचों में 156 और 2020 में 12 मैचों में 317 रन बनाए थे। 2021 में उन्होंने 10 मैचों में 266 रन बनाए थे।