Page Loader
RR बनाम MI: जानें मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
रोहित शर्मा और संजू सैमसन

RR बनाम MI: जानें मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े

Apr 29, 2022
03:15 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 44वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें आमने-सामने होंगी। IPL इतिहास की सबसे सफल टीम MI ने अब तक जीत का खाता नहीं खोला है और लगातार आठ मैच हार लिए हैं। दूसरी तरफ RR ने छह मैच जीतकर फिलहाल अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया हुआ है। आइए जानते हैं इस मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और अन्य जरूरी बातें।

हेड-टू-हेड

लगभग बराबरी पर रही हैं दोनों टीमें

MI और RR के बीच हुए मैचों में मुकाबला दिलचस्प रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 26 मैचों में MI को 13 में जीत मिली है तो वहीं RR ने 12 में जीत दर्ज की है। RR की ओर से संजू सैमसन ने MI के खिलाफ 19 मैचों में सर्वाधिक 521 रन बनाए हैं। MI की ओर से RR के खिलाफ रोहित शर्मा ने 25 मैचों में सर्वाधिक 536 रन बनाए हैं।

राजस्थान

बिना बदलाव के उतर सकती है राजस्थान

RR ने अपने पिछले मैच में RCB को हराया था, जिसमें गेंदबाजी में कुलदीप सेन ने चार विकेट झटके थे। अपने आखिरी मुकाबले में रियान पराग को छोड़कर RR के अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया था। दूसरी तरफ RR ने गेंदबाजी के दम पर 145 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया था। जीत की हैट्रिक लगा चुकी RR बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: बटलर, पडिक्कल, सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), हेटमायर, पराग, डेरिल, अश्विन, बोल्ट, कुलदीप, प्रसिद्ध और युजवेंद्र।

मुंबई

ऐसी हो सकती है मुंबई की प्लेइंग इलेवन

MI से पिछले दो मैचों में ऋतिक शौकीन को मौका मिला था, जिसमें उन्होंने प्रभावित किया है। उनके अगले मैच में भी खेलना तय है। MI से अब तक रोहित शर्मा ने निराश किया है और ऐसे में टीम अपने कप्तान से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। पिछले दो मैचों में महंगे साबित हुए उनादकट की जगह बेसिल थम्पी की वापसी हो सकती है। संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), किशन (विकेटकीपर), ब्रेविस, सूर्यकुमार, तिलक, पोलार्ड, शौकीन, सैम्स, थम्पी, मेरेडिथ और बुमराह।

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर्स: ईशान किशन (उप-कप्तान), जोस बटलर और संजू सैमसन (कप्तान)। बल्लेबाज: देवदत्त पडिक्कल, सूर्यकुमार यादव और शिमरोन हेटमायर। ऑलराउंडर: रविचंद्रन अश्विन। गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा। यह मुकाबला शनिवार (30 अप्रैल) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।