Page Loader
RCB बनाम RR: राजस्थान ने दर्ज की अपनी छठी जीत, बनाए ये रिकार्ड्स
राजस्थान ने जीता मुकाबला (तस्वीर- Twitter/@IPL)

RCB बनाम RR: राजस्थान ने दर्ज की अपनी छठी जीत, बनाए ये रिकार्ड्स

Apr 26, 2022
11:17 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 39वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 29 रनों से हराकर अपनी छठी जीत दर्ज की है। RR ने पहले खेलते हुए रियान पराग की अर्धशतकीय पारी (56*) की मदद से 144/8 का स्कोर बनाया। जवाब में RCB के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम 115 पर ही सिमट गई। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

ऐसा रहा मुकाबला

मोहम्मद सिराज ने झटके देकर RR की शुरुआत कर दी। RR ने 33 के स्कोर तक अपने तीन विकेट खो दिए। इसके बाद भी RR के विकेटों के गिरने का क्रम जारी रहा। हालांकि, युवा रियान पराग ने नाबाद अर्धशतक लगाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में कुलदीप सेन (4/20) और रविचंद्रन अश्विन (3/17) की घातक गेंदबाजी के सामने RR का बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया। RCB से डुप्लेसिस ने सर्वाधिक 23 रन बनाए।

रियान पराग

रियान पराग ने लगाया अर्धशतक

जब RR ने 68 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवाया तब रियान पराग बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने एक छोर संभाले रखा और 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। एक छोर से टिककर खेल रहे रियान ने 31 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए। उन्होंने पारी के 20वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए हर्षल पटेल को दो छक्के भी लगाए।

उपलब्धि

अश्विन ने पूरे किए अपने 150 विकेट

अश्विन ने 175वें मैच में अपने 150 विकेट पूरे किए हैं और वह इस आंकड़े तक सबसे ज्यादा मैचों के बाद पहुंचे हैं। अश्विन 150 विकेट पूरे करने वाले पांचवे स्पिनर बने हैं। बता दें उनसे पहले अमित मिश्रा, पीयूष चावला, हरभजन सिंह और युजवेंद्र चहल इस आंकड़े तक पहुंचने वाले स्पिन गेंदबाज हैं। वह 150 विकेट लेने वाले हरभजन सिंह के बाद दूसरे ऑफ स्पिनर बन गए हैं।

क्लब

इस विशेष क्लब में शामिल हुए अश्विन

अनुभवी अश्विन ने आज बल्ले से नौ गेंदों में 17 रन बनाए और अपने IPL करियर के 500 रन पूरे किए। अब तक उन्होंने 45 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 512 रन बना लिए हैं। वह लीग में 150 विकेट के साथ 500 रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें उनसे पहले सिर्फ ड्वेन ब्रावो, पीयूष चावला और हरभजन सिंह ही गेंदबाजी में 150 विकेट के साथ बल्लेबाजी में 500 से अधिक रन बना चुके हैं।

रिकार्ड्स

मैच में बने अन्य रिकार्ड्स

मैक्सवेल आज बिना खाता खोले ही आउट हो गए। वह IPL में सबसे ज्यादा बार (12) डक पर आउट होने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने राशिद खान (11) को पीछे छोड़ा है। RR ने RCB के खिलाफ IPL 2019 के बाद कोई जीत हासिल की है। RR ने RCB के विजय अभियान पर भी विराम लगा दिया है। बता दें इस मैच से पहले हुई आपसी भिड़ंत में पिछले पांच मैचों में RCB ने जीत दर्ज की थी।