RR बनाम LSG: लखनऊ को मिला 166 रनों का लक्ष्य, हेटमायर ने लगाया शानदार अर्धशतक
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 20वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 165/6 का स्कोर खड़ा किया है। RR के लिए शिमरोन हेटमायर (59*) ने सबसे अधिक रनों का योगदान दिया।
अंतिम पांच ओवर्स में RR ने 73 रन बनाए। LSG के लिए कृष्णप्पा गौतम और जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट लिए।
आइए जानते हैं कैसी रही राजस्थान की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।
शुरुआत
पावरप्ले में RR ने गंवाया एक विकेट
देवदत्त पडिक्कल और जोस बटलर की नई ओपनिंग जोड़ी ने RR को अच्छी शुरुआत दिलाई और टीम ने पहले पांच ओवर्स में 42 रन बनाए थे। हालांकि, छठे ओवर की पहली गेंद पर ही बटलर (13) को आवेश खान ने क्लीन बोल्ड किया।
आवेश के इस ओवर से केवल दो ही रन आए थे और RR ने पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 44 रन बनाए थे।
कृष्णप्पा गौतम
गौतम ने एक ही ओवर में राजस्थान को दिए दो झटके
RR के कप्तान संजू सैमसन ने 12 गेंदों में 13 रन बनाए और फिर फुलटॉस गेंद को सीधे पैड पर खाकर आउट हुए। पारी का 10वां ओवर फेंकने आए कृष्णप्पा गौतम ने अचानक RR को बैकफुट पर भेज दिया।
उन्होंने पहली गेंद पर पडिक्कल (29) को कैच आउट कराया और फिर पांचवीं गेंद पर रासी वान डर डूसेन (4) को क्लीन बोल्ड करके RR को पांचवां झटका दिया।
शिमरोन हेटमायर
हेटमायर ने लगाया तीसरा IPL अर्धशतक
हेटमायर ने 36 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए। उनकी पारी में छह छक्के और एक चौका शामिल था। 17वें ओवर की समाप्ति तक हेटमायर 25 गेंदों में 21 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने 18वें और 19वें ओवर में दो-दो छक्के लगाए और फिर आखिरी ओवर में भी एक छक्का लगाया।
रविचंद्रन अश्विन (28) के साथ हेटमायर ने छठे विकेट के लिए 68 रनों की बेहद अहम साझेदारी की थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
23 गेंदों में 28 रन बनाने के बाद अश्विन 19वें ओवर में रिटायर-आउट हो गए थे। उन्होंने अपनी पारी में दो छक्के लगाए थे। यह IPL इतिहास में किसी बल्लेबाज के इस तरह रिटायर होने का पहला मौका है।