LSG बनाम RR: जीत के साथ प्ले-ऑफ के करीब पहुंची राजस्थान, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 63वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 24 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही राजस्थान ने प्ले-ऑफ के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल (41) की बदौलत 178/6 का स्कोर बनाया था। जवाब में लखनऊ की टीम 154/8 का स्कोर ही बना सकी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह राजस्थान को मिली जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 11 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। जायसवाल (41) और संजू सैमसन (32) ने पारी को संभाला। देवदत्त पडिक्कल (39) ने भी अच्छी पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने 29 के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद दीपक हूडा (59) ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
युजवेंद्र चहल ने इस मुकाबले में एक विकेट लिया और इस सीजन सबसे अधिक 24 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। इसके साथ ही वह एक सीजन में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने स्पिनर बने हैं।
राहुल के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने 19 गेंदों में 10 रनों की बेहद धीमी पारी खेली। इस पारी में उनका स्ट्राइक-रेट 52.63 का रहा जो कम से कम 10 रन बनाने वाले भारतीय ओपनर्स में संयुक्त रूप से सबसे कम स्ट्राइक-रेट है। चेतेश्वर पुजारा ने 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 55.55 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए थे और इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।
हूडा ने लगाया सीजन का चौथा अर्धशतक
15 के स्कोर पर दो विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए दीपक हूडा ने एक बार फिर दबाव में शानदार पारी खेली। उन्होंने 39 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे। हूडा ने इस सीजन का अपना चौथा अर्धशतक लगाया। वह इस सीजन में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची राजस्थान
सीजन की आठवीं जीत हासिल करने के साथ ही राजस्थान अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। लखनऊ और राजस्थान दोनों के पास 13 मैचों में 16 अंक हैं, लेकिन राजस्थान का रन-रेट बेहतर है। 13 मैचों में 627 रन बनाने के साथ जोस बटलर इस सीजन सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 24 विकेटों के साथ चहल ने एक बार फिर पर्पल कैप वापस हासिल कर ली है।