DC बनाम RR: बटलर के रिकॉर्ड शतक की बदौलत जीता राजस्थान, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 34वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 15 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने जोस बटलर (116) की शानदार पारी की बदौलत 222/2 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में दिल्ली की टीम भरपूर कोशिश के बावजूद 207/8 का स्कोर ही बना सकी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह राजस्थान को मिली जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को बटलर (116) और पडिक्कल (54) ने 155 रन जोड़ते हुए शानदार शुरुआत दिलाई थी। कप्तान संजू सैमसन (19 गेंद 46* रन) ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 200 के पार पहुंचाया था। स्कोर का पीछा करते हुए दिल्ली ने पावरप्ले में दो विकेट गंवा दिए थे। ऋषभ पंत (44) और रोवमैन पॉवेल (15 गेंद 36 रन) ने भरपूर कोशिश की, लेकिन अपनी टीम को जिता नहीं सके।
एक सीजन में दूसरे सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने बटलर
जोस बटलर ने 65 गेंदों में 116 रनों की पारी खेली जिसमें नौ चौके और नौ छक्के शामिल रहे। IPL करियर का चौथा शतक लगाने के साथ ही बटलर लीग में संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस सीजन में यह बटलर का तीसरा शतक है और वह एक सीजन में दूसरे सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने 2016 में चार शतक लगाए थे।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बटलर ने 71वीं पारी में अपना चौथा IPL शतक लगाया है और दूसरे सबसे कम पारियों में चार शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। क्रिस गेल (50 पारी) ने सबसे कम पारियों में चार शतक लगाए हैं।
बटलर ने पडिक्कल ने की इस सीजन की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
बटलर ने देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर राजस्थान को शानदार शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 15.1 ओवर्स में 155 रनों की साझेदारी की थी जो किसी भी विकेट के लिए इस सीजन की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। पडिक्कल ने 35 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल रहे। ओपनिंग में यह सीजन की सबसे बड़ी साझेदारी है।
अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंची राजस्थान
सीजन की पांचवीं जीत हासिल करने के साथ ही राजस्थान अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गया है। गुजरात टाइटंस के पास भी 10 प्वाइंट हैं, लेकिन राजस्थान का रन-रेट उनसे अच्छा है। सीजन की चौथी हार झेलने वाली दिल्ली छठे स्थान पर बनी हुई है। बटलर 491 रन औरेंज और युजवेंद्र चहल 18 विकेट के साथ पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे बने हुए हैं।