
RCB बनाम RR: अश्विन ने IPL में पूरे किए अपने 150 विकेट, बनाए रिकार्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने खास उपलब्धि हासिल की है।
अनुभवी अश्विन ने अपने IPL करियर के 150 विकेट पूरे कर लिए हैं और वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले आठवें गेंदबाज बन गए हैं। RCB के रजत पाटीदार उनका 150वां शिकार बने।
इस बीच अश्विन द्वारा बनाए गए रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
अश्विन ने झटके तीन विकेट
अश्विन ने अपने चार ओवरों में 17 रन देकर तीन विकेट लिए और जीत में अहम भूमिका निभाई। अश्विन ने रजत के अलावा सुयश प्रभुदेसाई और शाहबाज अहमद के विकेट हासिल किए।
अश्विन के नाम अब 28.02 की औसत और 6.92 की इकॉनमी रेट से 152 विकेट हो गए हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में हरभजन सिंह (150) और भुवनेश्वर कुमार (151) को पीछे छोड़ दिया है।
उपलब्धि
150 विकेट वाले पांचवे स्पिनर बने अश्विन
अश्विन ने 175वें मैच में अपने 150 विकेट पूरे किए हैं और वह इस आंकड़े तक सबसे ज्यादा मैचों के बाद पहुंचे हैं।
अश्विन 150 विकेट पूरे करने वाले पांचवे स्पिनर बने हैं। बता दें उनसे पहले अमित मिश्रा, पीयूष चावला, हरभजन सिंह और युजवेंद्र चहल इस आंकड़े तक पहुंचने वाले स्पिन गेंदबाज हैं।
वह 150 विकेट लेने वाले हरभजन सिंह के बाद दूसरे ऑफ स्पिनर बन गए हैं।
क्लब
इस विशेष क्लब में शामिल हुए अश्विन
अनुभवी अश्विन ने आज बल्ले से नौ गेंदों में 17 रन बनाए और अपने IPL करियर के 500 रन पूरे किए। अब तक उन्होंने 45 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 512 रन बना लिए हैं। वह लीग में 150 विकेट के साथ 500 रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।
बता दें उनसे पहले सिर्फ ड्वेन ब्रावो, पीयूष चावला और हरभजन सिंह ही गेंदबाजी में 150 विकेट के साथ बल्लेबाजी में 500 से अधिक रन बना चुके हैं।
जानकारी
मौजूदा सीजन में ऐसा है अश्विन का प्रदर्शन
अश्विन ने मौजूदा सीजन में आठ मैचों के बाद 32.85 की औसत से सात विकेट ले लिए हैं। इस बीच IPL 2022 में उन्होंने आज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (3/17) किया है।