RCB बनाम GT: जीत के साथ बैंगलोर ने जिन्दा रखी प्ले-ऑफ की उम्मीदें, बनाए ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 67वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने गुजरात टाइटंस (GT) को आठ विकेट से हराकर अपनी प्ले-ऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
GT ने पहले खेलते हुए हार्दिक पंड्या के अर्धशतक (62) की मदद से 168/5 का स्कोर बनाया। जवाब में RCB ने विराट कोहली के 73 रनों की पारी की बदौलत 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
RCB ने दर्ज की आठवीं जीत
पहले खेलते हुए GT ने पॉवरप्ले के बाद दो विकेट खोकर 38 रन बनाए। खराब शुरुआत के बाद हार्दिक ने मोर्चा संभाला और अर्धशतक लगाकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। हार्दिक के अलावा रिद्धिमान साहा (31) और डेविड मिलर (34) ने उपयोगी योगदान दिया।
जवाब में कोहली ने फाफ डु प्लेसिस (44) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 115 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। अंत में ग्लेन मैक्सवेल (18 गेंद, 40* रन) ने जीत दिलाई।
हसरंगा
RCB से एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर बने हसरंगा
वानिंदु हसरंगा ने अच्छी गेंदबाजी की और अपने चार ओवरों में 25 रन देकर एक विकेट लिया।
मौजूदा सीजन में उनके 14 मैचों में 14.91 की औसत और 7.40 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट हो गए हैं। उन्होंने युजवेंद्र चहल (24) की बराबरी कर ली है।
इसके साथ ही हसरंगा IPL के किसी एक सीजन में RCB से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज हो गए हैं।
हार्दिक
हार्दिक ने लगाया आठवां अर्धशतक
हार्दिक ने 42 गेंदों में अपने IPL करियर का आठवां अर्धशतक लगाया। यह मौजूदा सीजन में उनका चौथा अर्धशतक है।
उन्होंने डेविड मिलर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की।
हार्दिक ने 47 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के भी लगाए।
IPL 2022 में उन्होंने 13 मैचों में 41.30 की औसत से 413 रन बना लिए हैं और वह गुजरात से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
कोहली
कोहली ने लगाया अर्धशतक
विराट कोहली आज रंग में नजर आए और उन्होंने अपने IPL करियर का 44वां अर्धशतक 34 गेंदों में पूरा किया। मौजूदा सीजन में उनका दूसरा अर्धशतक है।
कोहली ने 54 गेंदों में आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 73 रन बनाए।
कोहली ने RCB की ओर से खेलते हुए 7,000 रन (चैंपियंस लीग सहित) पूरे कर लिए हैं।
कोहली ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 3,000 रन भी पूरे किए हैं।