
RCB बनाम SRH: जानें मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 36वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा। SRH ने अपने पिछले चार मैच लगातार जीते हैं तो वहीं RCB ने भी पिछले चार में से तीन मैचों में जीत हासिल की है।
RCB जहां खुद को टॉप-3 में मजबूत करना चाहेगी तो वहीं SRH टॉप-3 में जगह बनाने की कोशिश करेगी।
आइए जानते हैं इस मुकाबले का ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
RCB
फॉर्म में वापसी के लिए कोहली से ओपनिंग करा सकती है RCB
पिछले दो मैचों में लगातार जीत हासिल करने वाली RCB की टीम में किसी बदलाव की गुंजाइश नजर नहीं आ रही है। हालांकि, विराट कोहली को फॉर्म में वापस लाने के लिए उनसे ओपनिंग कराई जा सकती है।
अनुज रावत को बाहर करके महिपाल लोमरोर को लाया जा सकता है जो तीसरे नंबर या फिर मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं।
संभावित एकादश: डु प्लेसी (कप्तान), कोहली, मैक्सवेल, लोमरोर, प्रभुदेसाई, शाहबाज, कार्तिक (विकेटकीपर), हसरंगा, हर्षल, हेजलवुड और सिराज।
SRH
सुंदर हुए फिट तो SRH की टीम में होगा बदलाव
पिछले चार मैचों में लगातार जीत हासिल करने वाली SRH की टीम में तभी बदलाव होगा जब वाशिंगटन सुंदर फिट होंगे। यदि सुंदर इस मैच के लिए फिट होंगे तो फिर जगदीश सुचित को बाहर करके उन्हें टीम में लाया जा सकता है।
इसके अलावा टीम में किसी प्रकार के बदलाव की गुंजाइश नहीं दिख रही है।
संभावित एकादश: अभिषेक, विलियमसन (कप्तान), त्रिपाठी, मार्करम, पूरन (विकेटकीपर), शशांक, सुंदर/सुचित, भुवनेश्वर, येंसन, उमरान और नटराजन।
हेड-टू-हेड
ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
RCB और SRH के बीच खेले गए मैचों में हैदराबाद की टीम ने बढ़त बनाई है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 19 में से 11 मैचों में हैदराबाद और आठ में बैंगलोर को जीत मिली है। हैदराबाद ने 11 में से एक मैच सुपर ओवर में जीता है।
विराट कोहली हैदराबाद के खिलाफ दूसरे सर्वाधिक 569 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।हैदराबाद की वर्तमान टीम से केन विलियमसन (351) ने बैंगलोर के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाए हैं।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: दिनेश कार्तिक और निकोलस पूरन।
बल्लेबाज: फाफ डु प्लेसी (कप्तान), राहुल त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा।
ऑलराउंडर्स: ऐडन मार्करम (उप-कप्तान), शाहबाज अहमद और ग्लेन मैक्सवेल।
गेंदबाज: वनिंदु हसरंगा, टी. नटराजन और जोश हेजलवुड।
यह मुकाबला शनिवार (23 अप्रैल) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात में 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।