Page Loader
RCB बनाम KKR: टॉस जीतकर बैंगलोर की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

RCB बनाम KKR: टॉस जीतकर बैंगलोर की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

लेखन Neeraj Pandey
Mar 30, 2022
07:03 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की भिड़ंत हो रही है। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में RCB के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।

प्लेइंग इलेवन

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: फाफ डू प्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, शेर्फेन रदरफोर्ड, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विली, वनिंदु हसरंगा, शाहबाद अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप। KKR की प्लेइंग इलेवन: वेंकटेश अय्यर, अजिंक्या रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, शेल्डन जैक्सन, सैम बिलिंग्स, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, उमेश यादव, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

RCB ने इसी मैदान पर अपना पहला मुकाबला खेला था और 205 रन बनाने के बावजूद मैच हार गए थे। संभवतः उसी से सबक लेते हुए RCB ने इस बार स्कोर का पीछा करने का फैसला लिया है।

हेड-टू-हेड

ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने प्रदर्शन

RCB और KKR के बीच हुए मैचों में KKR का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 29 मैचों में KKR को 16 में जीत मिली है तो वहीं RCB ने 13 में जीत दर्ज की है। KKR की मौजूदा टीम से अजिंक्य रहाणे ने RCB के खिलाफ 21 मैचों में सर्वाधिक 639 रन बनाए हैं। RCB की ओर से KKR के खिलाफ विराट कोहली ने 29 मैचों में सर्वाधिक 774 रन बनाए हैं।

रिकॉर्ड

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

KKR के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अब तक खेले 152 मैचो में 3,985 रन बनाए हैं। वह इस मैच में अपने 4,000 रन पूरे कर सकते हैं और ऐसा करने वाले केवल 10वें बल्लेबाज बनेंगे। हर्षल पटेल ने अब तक IPL में 79 विकेट लिए हैं और वह विकेटों के मामले में इरफान पठान (80) से आगे निकल सकते हैं। विराट कोहली (547) अपने 550 चौके भी पूरे कर सकते हैं।