
RCB बनाम GT: जानें मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 67वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) की भिड़ंत होगी। यह मुकाबला RCB के लिए काफी अहम होने वाला है क्योंकि गुजरात ने पहले ही अपनी जगह प्ले-ऑफ में पक्की कर ली है।
गुजरात यदि यह मैच हारती भी है तो भी वे लीग चरण का समापन पहले स्थान पर रहते हुए करेंगे।
आइए जानते हैं इस मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
GT
कुछ खिलाड़ियों को आराम दे सकती है गुजरात
गुजरात की टीम कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर युवाओं को मौका दे सकती है।
अब तक सभी 13 मैच खेलने वाले मोहम्मद शमी को आराम देकर प्रदीप सांगवान या फिर दर्शन नालकंडे को लाया जा सकता है। अल्जारी जोसेफ और मैथ्यू वेड को बाहर करके रहमानुल्लाह गुरबाज और डॉमिनिक ड्रेक्स का डेब्यू कराया जा सकता है।
संभावित एकादश: साहा (विकेटकीपर), गिल, गुरबाज, हार्दिक (कप्तान), मिलर, तेवतिया, राशिद, साई किशोर, ड्रेक्स, दयाल और सांगवान।
RCB
बिना बदलाव के उतर सकती है बैंगलोर
RCB ने पिछले मैच में हार झेली जो प्ले-ऑफ की रेस में उनके लिए काफी बड़ा झटका था। टीम ने खराब प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन वे अहम मौकों को अपने पक्ष में नहीं झुका पा रहे हैं।
सीजन के सबसे अहम मुकाबले के लिए RCB की टीम में अधिक बदलाव देखने की उम्मीद नहीं है।
संभावित एकादश: कोहली, डु प्लेसी (कप्तान), पाटीदार, मैक्सवेल, कार्तिक (विकेटकीपर), लोमरोर, शाहबाज, हसरंगा, हर्षल, सिराज और हेजलवुड।
प्ले-ऑफ
प्ले-ऑफ में जाने के लिए RCB को जीतना होगा मुकाबला
प्ले-ऑफ में जाने के लिए यह मुकाबला RCB के लिए बेहद अहम होने वाला है। यदि वे इस मैच में जीत हासिल कर लेंगे तो उनके प्ले-ऑफ में जाने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी। उन्हें केवल यह प्रार्थना करनी होगी कि दिल्ली कैपिटल्स अपना आखिरी मैच हार जाए।
यदि RCB इस मैच को बड़े अंतर से जीतती है और दिल्ली आखिरी मैच जीत भी जाती है तो रन-रेट के हिसाब से RCB प्ले-ऑफ में जा सकती है।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: दिनेश कार्तिक और रिद्धिमान साहा (उप-कप्तान)।
बल्लेबाज: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, शुभमन गिल और विराट कोहली।
ऑलराउंडर्स: ग्लेन मैक्सवेल और हार्दिक पंड्या।
गेंदबाज: वानिंदु हसरंगा, राशिद खान और हर्षल पटेल।
यह मुकाबला गुरुवार (19 मई) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।