RCB बनाम CSK: टॉस जीतकर चेन्नई की पहले गेंदबाजी, मोईन अली की हुई वापसी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 49वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से हो रही है। चेन्नई फिलहाल अंक तालिका में नौवें स्थान पर है और उन्हें जीत की सख्त जरूरत है। पुणे में खेले जा रहे मुकाबले में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, डेवोन कोन्वे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), मोईन अली, ड्वेन प्रिटोरियस, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी और महेश तीक्षाना। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वानिन्दु हसरंगा, जोश हेजलवुड और मोहम्मद सिराज।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
इस सीजन पुणे में अब तक खेले गए नौ में से छह मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है तो वहीं तीन बार स्कोर का पीछा करने वाली टीमें जीती हैं।
ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने प्रदर्शन
CSK और RCB के बीच खेले गए मैचों में अब तक CSK का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 29 में से 19 मैच CSK ने जीते हैं तो वहीं RCB को नौ मैचों में जीत मिली है। एक मैच का परिणाम नहीं निकला है। इस सीजन दोनों टीमों के बीच हुई पहली भिड़ंत में चेन्नई ने 23 रनों से जीत हासिल की थी। चेन्नई ने शिवम दुबे (95*) की बदौलत 216/4 का स्कोर बनाया था।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
रॉबिन उथप्पा ने अब तक खेले 202 मैचों की 194 पारियों में 4,950 रन बनाए हैं। उनके पास लीग में 5,000 रन बनाने वाला सातवां बल्लेबाज बनने का मौका होगा। वह लीग में सर्वाधिक अर्धशतकों के मामले में अजिंक्या रहाणे (28) की बराबरी कर सकते हैं। विराट कोहली ने अब तक 4,995 गेंदों का सामना किया है और वह लीग में 5,000 गेंद खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं।