RCB बनाम MI: मुंबई को हराकर बैंगलोर ने दर्ज की अपनी तीसरी जीत, बने ये रिकार्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 18वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मुंबई इंडियंस (MI) को सात विकेट से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की है।
MI ने सूर्यकुमार के अर्धशतक (68*) की मदद से छह विकेट खोकर 151 रन बनाए। जवाब में RCB ने अनुज रावत (66) के अर्धशतक की मदद से 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा मुकाबला
पॉवरप्ले के बाद बिना विकेट खोए 49 रन बनाने वाली MI का मध्यक्रम लड़खड़ा गया और टीम का स्कोर 13.2 ओवरों के बाद 79/6 हो गया। मुश्किल परिस्थितियों में सूर्यकुमार ने अर्धशतक लगाया और जयदेव उनादकट के साथ 72 रनों की साझेदारी करके चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। RCB से हर्षल और हसरंगा ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में अनुज रावत (66) और विराट कोहली (48) ने उपयोगी पारी खेली और तीन विकेट खोकर RCB ने जीत हासिल की।
सूर्यकुमार
सूर्यकुमार ने लगाया 15वां अर्धशतक
मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए आए सूर्यकुमार ने एक छोर से निरंतर रन बनाना जारी रखा।
उन्होंने जयदेव उनादकट के साथ सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम का स्कोर 150 के करीब पहुंचाया।
सूर्यकुमार ने 32 गेंदों में अपने IPL करियर का 15वां अर्धशतक पूरा किया। मौजूदा सीजन में यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है।
सूर्यकुमार ने 37 गेंदों में पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन बनाए।
अनुज
अनुज रावत ने लगाया पहला अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए अनुज ने अपने IPL करियर का पहला अर्धशतक 38 गेंदों में पूरा किया।
अनुज ने पहले विकेट के लिए फाफ डु प्लेसिस के साथ मिलकर 50 रन जोड़े और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।
इसके बाद दूसरे विकेट के लिए अनुज ने विराट कोहली के साथ 80 रनों की उपयोगी साझेदारी करके जीत दिलाई।
अनुज ने 47 गेंदों में दो चौकों और छह छक्कों की मदद से 66 रन बनाए।
रिकार्ड्स
मैच में बने अन्य रिकार्ड्स
रोहित शर्मा ने 15 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए। इस बीच उन्होंने MI की ओर से अपने 4,500 रन पूरे किए हैं। रोहित के नाम अब MI की ओर से 4,521 रन हो गए हैं।
रोहित ने MI की ओर से 400 चौके भी पूरे किए हैं।
विराट कोहली ने 550 चौकों का आंकड़ा पार किया है और वह शिखर धवन के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं।
जानकारी
कोहली ने हासिल किया ये मुकाम
विराट कोहली ने 36 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 48 रनों की पारी खेली और अर्धशतक बनाने से चूक गए। इस बीच वह IPL इतिहास में 550 चौकों के साथ 200 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं।