IPL 2022: चोट के कारण सीजन के बचे हुए मैचों से बाहर हुए रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 बेहद निराशाजनक रहा है। बीच सीजन में ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी छोड़ने के बाद अब जडेजा सीजन के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। CSK ने बयान जारी करते हुए बताया है कि चोट के कारण जडेजा बचे हुए मैचों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। जडेजा ने टीम के लिए पिछला मुकाबला भी नहीं खेला था।
CSK ने जारी किया अपना बयान
CSK ने बयान जारी करते हुए बताया, "जडेजा ने पसली में चोट की शिकायत की थी और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे। इसके बाद से उन्हें निगरानी में रखा गया था और अब मेडिकल सलाह पर उन्हें सीजन के बचे हुए मैचों से बाहर कर दिया गया है।" भले ही CSK ने इस खबर की पुष्टि अब की है, लेकिन जडेजा के बाहर होने की खबरें दोपहर से चल रही थीं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
फिलहाल जडेजा की चोट की गंभीरता सामने नहीं आई है और यह भी नहीं पता है कि वह कितने दिनों तक मैदान से दूर रहने वाले हैं। देखना होगा कि क्या वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल पाएंगे अथवा नहीं।
इस सीजन जडेजा ने की थी आठ मैचों में CSK की कप्तानी
सीजन शुरु होने से ठीक पहले एमएस धोनी ने CSK की कप्तानी छोड़ दी थी और जडेजा को टीम का नया कप्तान बनाया गया था। जडेजा की कप्तानी में CSK ने मौजूदा सीजन में आठ मैच खेले, जिसमें से सिर्फ दो में उन्हें जीत मिली और छह में टीम को हार का सामना करना पड़ा। 30 अप्रैल को जडेजा ने कप्तानी छोड़ दी थी और धोनी दोबारा टीम के कप्तान बने थे।
इस सीजन निराशाजनक रहा जडेजा का प्रदर्शन
CSK ने जडेजा को सबसे अधिक 16 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था। टीम को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा निराश किया है। जडेजा ने इस सीजन खेले 10 मैचों में 19.33 की औसत और 118.36 की औसत के साथ केवल 116 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में उन्हें 33 ओवर की गेंदबाजी के बाद केवल पांच विकेट मिले हैं और इस दौरान उन्होंने 7.51 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं।