Page Loader
RR बनाम KKR: टॉस जीतकर कोलकाता की पहले गेंदबाजी, राजस्थान ने कराया कैरेबियन खिलाड़ी का डेब्यू
राजस्थान बनाम कोलकाता

RR बनाम KKR: टॉस जीतकर कोलकाता की पहले गेंदबाजी, राजस्थान ने कराया कैरेबियन खिलाड़ी का डेब्यू

लेखन Neeraj Pandey
Apr 18, 2022
07:06 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 30वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने हैं। दोनों टीमों ने अब तक तीन-तीन मैच जीते हैं। KKR लगातार तीसरी हार टालने की कोशिश करेगी। ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।

प्लेइंग इलेवन

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन): आरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, उमेश यादव, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती। राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, ओबेद मैकॉय, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल।

हेड-टू-हेड

ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने प्रदर्शन

राजस्थान और कोलकाता के बीच खेले गए मैचों में कोलकाता का दबदबा देखने को मिला है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 24 में से 13 मैच कोलकाता ने जीते हैं तो वहीं नौ में राजस्थान को जीत मिली है। KKR की वर्तमान टीम से आंद्रे रसेल ने राजस्थान के खिलाफ सबसे अधिक 170 रन बनाए हैं। RR की ओर से संजू सैमसन ने कोलकाता के खिलाफ सर्वाधिक 248 रन बनाए हैं।

नितीश राणा

2,000 रन पूरे कर सकते हैं राणा

KKR के बाएं हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा ने अब तक खेली 77 पारियों में 1,943 रन बनाए हैं और उन्हें 2,000 रन पूरे करने के लिए केवल 57 रनों की जरूरत है। यदि वह इस मैच में यह कारनामा करते हैं तो लीग में 2,000 रन बनाने वाले 46वें बल्लेबाज होंगे। इसके अलावा वह लीग में संयुक्त रूप से 27वें सबसे तेज 2,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बनेंगे और एडम गिलक्रिस्ट की बराबरी करेंगे।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

सुनील नरेन ने 140 मैचों में 147 विकेट हासिल किए हैं और अपने 150 विकेट पूरे करने के करीब हैं। यदि वह इस मैच में तीन विकेट ले लेते हैं तो पांचवें सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनेंगे।