RR बनाम CSK: जीत के साथ राजस्थान अंक तालिका में दूसरे स्थान पर, बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 68वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पांच विकेट से हराकर आधिकारिक तौर पर प्ले-ऑफ में जगह बना ली है।
CSK ने पहले खेलते हुए मोईन अली के 93 रनों की पारी के बावजूद 150/6 का स्कोर बनाया।
जवाब में RR ने यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक (59) की मदद से आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
राजस्थान ने दर्ज की अपनी नौवीं जीत
मोईन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत CSK ने पॉवरप्ले के बाद एक विकेट खोकर 75 रन बना लिए। CSK अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी। मोईन के अलावा CSK के बल्लेबाजों ने निराश किया और टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए RR से जायसवाल ने अर्धशतक लगाया। वहीं अश्विन ने आखिरी ओवरों में नाबाद 40 रन बनाकर टीम को महत्वपूर्ण जीत दिला दी।
मोईन अली
शतक से चूके मोईन अली
CSK ने दो के स्कोर पर रुतुराज गायकवाड़ का विकेट खो दिया और मोईन अली दूसरे ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और 19 गेंदों में ही अर्धशतक पूरा कर दिया।
वह CSK की ओर से सुरेश रैना (16) के बाद दूसरे सबसे तेज अर्धशतक वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
मोईन ने 57 गेंदों में 13 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 93 रन बनाए।
जानकारी
मोईन ने पॉवरप्ले के दौरान ही अपना अर्धशतक पूरा किया
मोईन ने पॉवरप्ले के दौरान ही अपना अर्धशतक पूरा किया। वह सलामी बल्लेबाजों को छोड़कर पॉवरप्ले में अर्धशतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें उनसे पहले रिद्धिमान साहा और सुरेश रैना ऐसा कर चुके हैं।
चहल
एक सीजन में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट वाले स्पिनर बने चहल
पूरे टूर्नामेंट में कमाल करने वाले युजवेंद्र चहल ने आज भी अपनी उपयोगिता साबित की और अपने चार ओवरों में 26 रन देकर दो विकेट लिया।
IPL 2022 में चहल ने 14 मैचों में 16.53 की औसत से 26 विकेट लेकर एक बार फिर फिलहाल पर्पल कैप हासिल कर ली है।
चहल ने एक IPL सीजन में किसी स्पिनर द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में इमरान ताहिर (26) की बराबरी कर ली है।
बल्लेबाजी
जायसवाल और अश्विन ने खेली उपयोगी पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए जायसवाल ने 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 44 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन बनाए। वह प्रशांत सोलंकी की गेंद पर कैच आउट हुए।
गेंदबाजी में दो विकेट हासिल करने वाले अश्विन ने बल्लेबाजी में भी कमाल किया। उन्होंने 23 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए।
जानकारी
दूसरे स्थान पर पहुंची राजस्थान
IPL 2022 में नौवीं जीत के बाद RR ने ग्रुप चरण की समाप्ति दूसरे स्थान पर रहते हुए की है। दूसरी तरफ CSK की यह 10वीं हार (जीत- 4) है और टीम तालिका में फिलहाल नौवें स्थान पर है।