PBKS बनाम GT: टॉस जीतकर गुजरात की पहले गेंदबाजी, टीम में हुए ये बदलाव
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 16वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीमें आमने-सामने हैं। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। जॉनी बेयरस्टो पंजाब से अपना डेब्यू कर रहे हैं। दूसरी तरफ गुजरात से साईं सुदर्शन और दर्शन नालकांडे भी अपने पहले मैच खेलेंगे। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा और अर्शदीप सिंह। गुजरात टाइटंस: मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी और दर्शन नालकांडे।
ब्रेबोर्न स्टेडियम से जुड़े कुछ अहम आंकड़े
ब्रेबोर्न स्टेडियम में IPL के 14 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से नौ मुकाबले मुंबई इंडियंस ने यहां खेले हैं। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने सात और स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने भी सात मैच जीते हैं। यहां पहली पारी का उच्चतम स्कोर 212 और दूसरी पारी का 181 रहा है। IPL 2022 में फिलहाल यहां तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें दूसरी पारी में खेलने वाली टीम दो में जीती है।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
राशिद ने IPL में अब तक 78 मैचों में 6.35 की इकॉनमी से 95 विकेट लिए हैं। वह विकेटों के मामले में क्रिस मॉरिस (95) और डेल स्टेन (97) से आगे निकल सकते हैं। हार्दिक पांड्या ने अब तक 99 छक्के लगाए हैं और वह लीग में 100 छक्के पूरे कर सकते हैं। मोहम्मद शमी ने 79 मैचों में 84 विकेट लिए हैं और विकेटों के मामले में एल्बी मोर्केल (85) और धवल कुलकर्णी (86) से आगे निकल सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
राशिद टी-20 क्रिकेट में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह इस फॉर्मेट में 313 मैचों में 437 विकेट ले चुके हैं। केवल ड्वेन ब्रावो (576) और इमरान ताहिर (451) ने ही उनसे अधिक विकेट लिए हैं।