IPL में पंजाब किंग्स के खिलाफ कैसा रहा है राशिद खान का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 16वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। गुजरात के लिए राशिद खान काफी अहम खिलाड़ी रहने वाले हैं क्योंकि पंजाब के खिलाफ उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है।
इस सीजन खेले अब तक दो मुकाबलों में राशिद ने काफी किफायती गेंदबाजी की है।
आइए जानते हैं पंजाब के खिलाफ अब तक कैसा रहा है राशिद खान का प्रदर्शन।
पंजाब
पंजाब के खिलाफ काफी सफल रहे हैं राशिद
राशिद ने IPL में अपने सबसे अधिक विकेट पंजाब के खिलाफ ही लिए हैं। पंजाब के खिलाफ राशिद ने 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं। इस टीम के खिलाफ उनकी इकॉनमी 5.82 की रही है।
वह इस टीम के खिलाफ आठवें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। राशिद ने IPL में अब तक खेले 78 मैचों में 6.35 की इकॉनमी से 95 विकेट लिए हैं।
मुख्य बल्लेबाज
पंजाब के मुख्य बल्लेबाजों के खिलाफ राशिद का प्रदर्शन
2017 में IPL डेब्यू करने के बाद से अब तक राशिद इस लीग के सबसे प्रभावशाली स्पिनर्स में से एक रहे हैं।
Cricketpedia के मुताबिक पंजाब के आक्रामक ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने राशिद के खिलाफ 35 गेंदों में 34 रन बनाए हैं तो वहीं राशिद ने तीन बार उनका शिकार किया है।
राशिद ने पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल को भी एक बार आउट किया है। मयंक ने 23 गेंदों में 23 रन बनाए हैं।
मिडिल ओवर्स
बीच के ओवर्स में राशिद ने किया है कमाल
पंजाब के खिलाफ राशिद बीच के ओवर्स में सबसे अधिक प्रभावी रहे हैं। राशिद ने इस दौरान 16 विकेट हासिल किए हैं और केवल 5.09 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए पंजाब के रन बनाने की गति को भी रोकने का काम किया है।
इस अवधि में राशिद ने 198 में से 97 गेंदे डॉट फेंकी हैं। राशिद का औसत 10.50 का रहा है जो कि काफी शानदार है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
राशिद टी-20 क्रिकेट में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह इस फॉर्मेट में 313 मैचों में 437 विकेट ले चुके हैं। केवल ड्वेन ब्रावो (576) और इमरान ताहिर (451) ने ही उनसे अधिक विकेट लिए हैं।
IPL 2022
इस सीजन ऐसा रहा है राशिद का प्रदर्शन
इस सीजन राशिद ने अब तक केवल दो विकेट लिए हैं। हालांकि, वह सीजन के दोनों मैचों में काफी किफायती रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उन्होंने 27 रन देकर एक तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 30 रन देकर एक विकेट लिया है।
फिलहाल राशिद का औसत 28.50 का रहा है। यह देखना दिलचस्प होगा कि पंजाब के खिलाफ उनका प्रदर्शन कैसा रहने वाला है।