PBKS बनाम CSK: रायडू के अर्धशतक के बावजूद चेन्नई की छठी हार, बने ये रिकार्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 11 रनों से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की है। PBKS ने पहले खेलते हुए शिखर धवन के अर्धशतक (88*) की मदद से 187/4 का स्कोर बनाया। जवाब में CSK अंबाती रायडू के 39 गेंदों में 78 रनों की पारी के बावजूद 176/6 का स्कोर ही बना सकी। मौजूदा सीजन में CSK की यह छठी हार है। मैच में बने रिकार्ड्स पर नजर डालते हैं।
ऐसा रहा मुकाबला
PBKS ने धीमी शुरुआत की और पॉवरप्ले के बाद मयंक अग्रवाल (18) के विकेट के नुकसान पर 37 रन बनाए। इसके बाद राजपक्षे (42) और धवन ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी की। धवन ने टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। लिविंगस्टोन ने सात गेंदों में 19 रनों का योगदान दिया। जवाब में CSK ने 40 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए। रायडू ने संघर्ष किया लेकिन जीत नहीं दिला सके।
धवन ने लगाया अर्धशतक
पारी की शुरुआत करने आए धवन अच्छी लय में नजर आए और उन्होंने अपने IPL करियर का 46वां अर्धशतक 37 गेंदों में पूरा किया। यह पंजाब की ओर से मौजूदा सीजन में उनका दूसरा अर्धशतक है। उम्दा बल्लेबाजी कर रहे धवन आखिरी ओवर तक नाबाद रहे और उन्होंने 59 गेंदों में 88 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने नौ चौके और दो छक्के भी लगाए।
कोहली के बाद 6,000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने धवन
धवन ने अपने IPL करियर में 6,000 रन पूरे कर लिए हैं और वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले विराट कोहली के बाद सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं। धवन ने अपने टी-20 करियर में 9,000 रन भी पूरे किए हैं और वह भारत की ओर से इस आंकड़े तक पहुंचने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बने हैं। बता दें विराट कोहली (10,392)और रोहित शर्मा (10,048) उनसे पहले ये आंकड़ा छू चुके हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
धवन ने CSK के खिलाफ अपना जबरदस्त प्रदर्शन जारी रखा है और उनके खिलाफ 1,000 रन पूरे किए हैं। वह IPL इतिहास में किसी एक फ्रेंचाइजी के खिलाफ 1,000 से अधिक रन बनाने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
रायडू ने खेली उम्दा पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए अंबाती रायडू ने अपने टी-20 करियर का 22वां अर्धशतक 28 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने पांचवे विकेट के लिए रविंद्र जडेजा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। रायडू ने संदीप शर्मा के एक ओवर में लगातार तीन छक्के भी लगाए। तेजी से रन बनाने के प्रयास में रायडू 39 गेंदों में सात चौकों और छह छक्कों की मदद से 78 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कगीसो रबाडा ने 18वें ओवर में बोल्ड कर दिया।
मैच में बने अन्य रिकार्ड्स
शिखर धवन किसी फ्रेंचाइजी के खिलाफ सर्वाधिक रन (1,029 बनाम CSK) बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा (1,018 बनाम KKR) को पीछे छोड़ा है। ड्वेन ब्रावो ने अपने चार ओवरों में 42 रन देकर दो विकेट लिए और इस दौरान उन्होंने डेथ ओवरों में अपने 100 विकेट पूरे किए हैं। वह ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं।