दो साल में शुरु हो सकता है 7-8 टीमों के बीच महिला IPL का आयोजन
महिला क्रिकेटर्स को मौका देने के लिए लगातार महिला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन की मांग की जा रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पिछले तीन सालों से विमेंस टी-20 चैलेंज के मुकाबले आयोजित कर रही है जिसमें 3-4 मैच खेले जाते हैं। BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि 7-8 आठ टीम बनाकर पूरा महिला IPL सीजन आयोजित करने के लिए दो साल का समय लगेगा।
दो सालों में सात-आठ टीमें बनाकर करा सकते हैं महिला IPL- गांगुली
गांगुली ने इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए कहा कि भारत में पुरुष या महिला हर तरह की क्रिकेट को काफी महत्व दिया जाता है। उन्होंने कहा, "वर्तमान समय में महिलाओं की टी-20 चैलेंज में तीन टीमें हैं और मुझे भरोसा है कि अगले दो सालों में हम अलग से महिला IPL का आयोजन कराने में सक्षम होंगे। सात-आठ फ्रेंचाइजी वाली टीमें बनाकर हम महिला IPL आयोजित कर सकते हैं।"
कोरोना के कारण नहीं हो सका इस साल बदलाव
BCCI ने इस सीजन विमेंस टी-20 चैलेंज में टीमों की संख्या तीन से बढ़ाकर चार करने का निर्णय लिया था। इस सीजन चार की बजाय सात मैच भी खेले जाने थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण प्लान को अमल में नहीं लाया जा सका। फिलहाल विमेंस टी-20 चैलेंज 2020 को पिछले सीजन की तरह तीन टीमों के बीच आयोजित किया जा रहा है और इसमें चार मैच ही खेले जा रहे हैं।
मिताली ने की थी 2021 से महिला IPL के आयोजन की मांग
भारतीय महिला टीम की वनडे कप्तान मिताली राज ने मार्च में कहा था कि 2021 से देश में महिला IPL का आयोजन कराना चाहिए। उन्होंने कहा था, "मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि उन्हें अगले साल से महिला IPL का आयोजन कराना चाहिए। आप हमेशा इंतजार करते ही नहीं रह सकते हैं। आपको कभी ना कभी शुरुआत तो करनी ही होगी।" उन्होंने यह भी कहा था कि पहले संस्करण में विदेशी खिलाड़ियों की संख्या ज़्यादा रखी जा सकती है।
ऐसा रहा है अब तक विमेंस टी-20 चैलेंज
2018 में दो टीमों के बीच टी-20 चैलेंज का आयोजन किया गया था और फिर 2019 में एक और टीम को इसमें जोड़ा गया। इसका पहला सीजन मुंबई में सुपरनोवाज और ट्रॉयलब्लेजर्स के बीच खेला गया था जिसका फाइनल सुपरनोवाज ने जीता था। पिछले सीजन सुपरनोवाज लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी थी और इस सीजन उन्होंने तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। इस सीजन का फाइनल भी सुपरनोवाज और ट्रॉयलब्लेजर्स के बीच खेला जाना है।