Page Loader
PBKS बनाम RCB: पंजाब को मिला 206 रनों का लक्ष्य, डू प्लेसी ने बनाए 88 रन
तस्वीर- Twitter/IPL

PBKS बनाम RCB: पंजाब को मिला 206 रनों का लक्ष्य, डू प्लेसी ने बनाए 88 रन

लेखन Neeraj Pandey
Mar 27, 2022
09:11 pm

क्या है खबर?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के तीसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 205/2 का स्कोर खड़ा किया है। RCB के लिए कप्तान फाफ डू प्लेसी (88) ने सबसे अधिक रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने अंत में 14 गेंदों में नाबाद 32 रनों की आक्रामक पारी खेली। आइए जानते हैं कैसी रही RCB की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।

शुरुआत

RCB ने की अच्छी शुरुआत

RCB ने डू प्लेसी के साथ युवा अनुज रावत को ओपनिंग के लिए भेजा था। दोनों ने मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत भी दिलाई और पावरप्ले में 41 रन जोड़े। RCB ने सात ओवर में 50 रन बनाने के बाद रावत के रूप में पहला विकेट गंवाया। रावत ने 20 गेंदों में 21 रन बनाए जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहे। उन्हें राहुल चाहर ने क्लीन बोल्ड किया।

साझेदारी

कोहली और डू प्लेसी के बीच हुई 118 रनों की साझेदारी

50 के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद विराट कोहली और डू प्लेसी ने पारी को आगे बढ़ाया। 41 गेंदों में अर्धशतक पूरा करने के बाद डू प्लेसी ने अगली 16 गेंदों में 37 रन बना डाले। कोहली ने भी दूसरे छोर से हर मौके का फायदा उठाया और बड़े शॉट लगाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 65 गेंदों में 118 रनों की साझेदारी करके RCB को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

RCB ने पहले 10 ओवर्स में केवल 70 रन ही बनाए थे, लेकिन आखिरी 10 ओवर्स में 135 रन बटोरते हुए टीम ने 200 से अधिक का स्कोर खड़ा किया है। अंतिम दो ओवर में टीम ने 34 रन जोड़े।

विराट कोहली

कोहली ने अपने नाम किया एक और रिकॉर्ड

कोहली ने क्रीज पर उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह IPL में 200 पारियों में बल्लेबाजी करने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज बने हैं। अपने इस बड़े मुकाबले में कोहली ने 29 गेंदों में नाबाद 41 रनों की पारी खेली। कोहली की पारी में एक चौका और दो छक्के शामिल रहे। 200 या उससे अधिक पारियां खेलने वाली लिस्ट में कोहली से पहले रोहित शर्मा और सुरेश रैना का नाम दर्ज है।

गेंदबाजी

ऐसी रही पंजाब की गेंदबाजी

IPL डेब्यू कर रहे ओडिएन स्मिथ काफी महंगे रहे और उन्होंने चार ओवर में बिना कोई विकेट लिए 52 रन खर्च कर डाले। राहुल चाहर सबसे किफायती गेंदबाज रहे जिन्होंने चार ओवर में 22 रन देकर एक विकेट लिया। संदीप शर्मा ने चार ओवर में 37 और हरप्रीत ब्रार ने तीन ओवर में ही 38 रन खर्च कर दिए। अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 31 रन देकर एक विकेट लिया।