Page Loader
PBKS बनाम LSG: जानें मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
मयंक अग्रवाल और केएल राहुल

PBKS बनाम LSG: जानें मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े

Apr 28, 2022
01:02 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 42वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीमें आपस में भिड़ेंगी। केएल राहुल की कप्तानी में LSG ने अब तक आठ में से पांच मैच जीत लिए हैं। दूसरी तरफ मयंक अग्रवाल की अगुआई में PBKS ने आठ में से चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है। आइए जानते हैं इस मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और अन्य जरूरी बातें।

पंजाब

ऐसी हो सकती है पंजाब की प्लेइंग इलेवन

PBKS ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराया था। उस मैच में ऋषि धवन को मौका मिला था और उन्होंने दबाव में अच्छी गेंदबाजी की थी। ऋषि को अगले मैच में भी मौका मिल सकता है। PBKS को कप्तान मयंक से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिन्होंने अब तक सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है। संभावित एकादश: मयंक (कप्तान), शिखर, बेयरस्टो, लिविंगस्टोन, जितेश (विकेटकीपर), राजपक्षे, ऋषि, रबाडा, राहुल, संदीप और अर्शदीप।

लखनऊ

एक बदलाव के साथ उतर सकती है लखनऊ

LSG ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज की थी। पिछले मैच में मोहसिन खान ने उम्दा गेंदबाजी की थी। उन्हें अगले मैच में भी मौका मिलना लगभग तय है। बल्लेबाजी में मनीष पांडे अब तक खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और उनके स्थान पर मनन वोहरा को मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: डिकॉक (विकेटकीपर), राहुल (कप्तान), मनन, क्रुणाल, दीपक, बडोनी, स्टोइनिस, होल्डर, चमीरा, बिश्नोई और मोहसिन।

MCA स्टेडियम

MCA स्टेडियम से जुड़े कुछ अहम आंकड़े

पुणे का MCA स्टेडियम अब तक 45 IPL मैच होस्ट कर चुका है। इस स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों नें 22 बार तो वहीं स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने 23 बार जीत हासिल की है। यदि इस सीजन की बात करें तो अब तक यहां खेले गए सात में से चार मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने और तीन मैच, स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं।

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर: केएल राहुल (उपकप्तान) और क्विंटन डिकॉक। बल्लेबाज: शिखर धवन (कप्तान), मयंक अग्रवाल, भानुका राजपक्षे और मार्कस स्टोइनिस। ऑलराउंडर्स: लियाम लिविंगस्टोन और जेसन होल्डर। गेंदबाज: राहुल चाहर, कगिसो रबाडा और रवि बिश्नोई। यह मुकाबला शुक्रवार (29 अप्रैल) को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।