IPL 2022: 'लखनऊ सुपर जायंट्स' होगा नई फ्रेंचाइजी का नाम, आधिकारिक ऐलान हुआ
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगामी सीजन दो नई टीमों के आने के बाद अब कुल 10 टीमों के बीच खेला जाएगा। इस बीच लीग में पहली बार हिस्सा लेने के लिए तैयार लखनऊ की फ्रेंचाइजी IPL 2022 में 'लखनऊ सुपर जायंट्स' के नाम से जानी जाएगी। लखनऊ की टीम की मालिकाना हक रखने वाले आरपी संजीव गोयंका ग्रुप (RPSG) के संजीव गोयंका ने यह जानकारी दी है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
प्रशंसको के सुझाव के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स नाम रखा गया- गोयंका
लखनऊ ने इस साल की शुरुआत में प्रशंसको से टीम के नाम को लेकर सुझाव मांगे थे। ऐसे में फ्रेंचाइजी के मालिक गोयंका ने सोशल मीडिया के जरिए सभी प्रशंसको का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, 'बहुत-बहुत शुक्रिया कि आपने नाम सुझाए। कई लाख लोगों ने नए नाम को लेकर सुझाव दिए जिसके आधार पर लखनऊ सुपर जायंट्स नाम को चुना गया है। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद।'
ये है संजीव गोयंका का वीडियो संदेश
केएल राहुल करेंगे लखनऊ की कप्तानी
हाल ही में गोयंका स्पष्ट कर चुके हैं कि राहुल उनकी टीम की कप्तानी करेंगे। गोयंका ने 22 जनवरी को राहुल की कप्तानी को लेकर कहा था, "मैं केवल उनकी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से ही नहीं बल्कि उनकी नेतृत्व क्षमता से भी काफी प्रभावित हूं। एक लीडर के रूप में वह विकास कर रहे हैं। वह ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें मैं लीडर के रूप में लेना चाह रहा था।"
लखनऊ ने इन तीन खिलाड़ियों को किया है शामिल
दो नई टीमों के पास फरवरी में होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले अधिकतम तीन-तीन खिलाड़ियों को खरीदने का अधिकार था। बीते शुक्रवार को लखनऊ ने केएल राहुल को 17 करोड़ रुपये की कीमत में अपने साथ जोड़ा है। इस बड़ी रकम के साथ वह लीग इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। राहुल के अलावा युवा स्पिनर रवि बिश्नोई और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को लखनऊ ने अपने साथ शामिल किया है।
नीलामी के लिए लखनऊ के पर्स में बचे हैं 58.8 करोड़ रुपये
लखनऊ ने राहुल (17 करोड़), स्टोइनिस (9.2), और बिश्नोई (4) को अपने साथ शामिल करने के लिए 30.2 करोड़ रुपये खर्च किए। वे अब 58.8 करोड़ रुपये के पर्स साथ IPL नीलामी में उतरेंगे।