Page Loader
IPL 2022: लीग इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे महंगे खिलाड़ी बने केएल राहुल
तस्वीर- Twitter/@kunaalyaadav

IPL 2022: लीग इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे महंगे खिलाड़ी बने केएल राहुल

लेखन Neeraj Pandey
Jan 22, 2022
12:58 pm

क्या है खबर?

केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों में से एक थे, लेकिन अब वह संयुक्त रूप से लीग के सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। बीते शुक्रवार को लीग की नई टीम लखनऊ ने राहुल को 17 करोड़ रुपये की कीमत में अपने साथ जोड़ा है। इसी कीमत में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 2018 में विराट कोहली को साइन किया था।

कप्तानी

लखनऊ की टीम की कप्तानी करेंगे राहुल

लखनऊ की टीम की मालिकाना हक रखने वाले आरपी संजीव गोयंका ग्रुप के संजीव गोयंका ने साफ कर दिया है कि राहुल उनकी टीम की कप्तानी करेंगे। उन्होंने कहा, "मैं केवल उनकी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से ही नहीं बल्कि उनकी नेतृत्व क्षमता से भी काफी प्रभावित हूं। एक लीडर के रूप में वह विकास कर रहे हैं। वह ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें मैं लीडर के रूप में लेना चाह रहा था।"

स्टोइनिस और बिश्नोई

स्टोइनिस और बिश्नोई की साइनिंग पर क्या बोले गोयंका?

गोयंका का कहना है कि वह इन तीन खिलाड़ियों को लंबे समय तक अपनी टीम में रखना चाहते हैं और ये खिलाड़ी टीम की नींव का निर्माण करेंगे। उन्होंने कहा, "मार्कस शानदार फिनिशर, अच्छे गेंदबाज और चुस्त फील्डर हैं। रवि स्पिन विभाग में अच्छी विविधता लेकर आते हैं और उनकी फील्डिंग भी अच्छी है। हम खिलाड़ियों को तीन-चार या फिर सात-आठ साल तक अपने पास बनाए रखना चाहते हैं।"

राहुल के आंकड़े

केएल राहुल के बल्लेबाजी और कप्तानी के आंकड़े

94 पारियों में 3,273 रन बना चुके राहुल लीग के 16वें सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 47.43 की बल्लेबाजी औसत रखने वाले राहुल ने अब तक दो शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं। वह दो सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी भी कर चुके हैं। उनकी कप्तानी में पंजाब ने 27 में से 11 मैच जीते और 14 में उन्हें हार मिली जबकि दो मैच टाई रहे।

प्रदर्शन

IPL में ऐसा रहा है बिश्नोई और स्टोइनिस का प्रदर्शन

बिश्नोई ने अब तक खेले 23 मैचों में 25.25 की औसत के साथ 24 विकेट लिए हैं। IPL में बिश्नोई की इकॉनमी 6.97 की रही है। 2020 में पंजाब ने उन्हें दो करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। स्टोइनिस ने आखिरी बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए IPL खेला था। 2020 में उन्होंने 4.8 करोड़ रुपये की कीमत में दिल्ली ज्वाइन किया था। 56 IPL मैचों में उन्होंने 914 रन बनाने के अलावा 30 विकेट भी लिए हैं।