MI बनाम RR: टॉस जीतकर मुंबई की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के नौवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की भिड़ंत हो रही है। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
मुंबई को पहले मुकाबले में हार मिली थी तो वहीं राजस्थान ने अपना पहला मैच जीता था।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
प्लेइंग इलेवन
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, किरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनिएल सैम्स, तिलक वर्मा, टायमल मिल्स, जसप्रीत बुमराह, मुरुगन अश्विन और बासिल थंपी।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा और ट्रेंट बोल्ट।
हेड-टू-हेड
ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने प्रदर्शन
MI और RR के बीच हुए मैचों में MI का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 24 मैचों में MI को 13 में जीत मिली है तो वहीं RR ने 11 में जीत दर्ज की है।
RR की ओर से संजू सैमसन ने MI के खिलाफ 18 मैचों में सर्वाधिक 491 रन बनाए हैं। MI की ओर से RR के खिलाफ रोहित शर्मा ने 24 मैचों में सर्वाधिक 526 रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा
रोहित बना सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट में 9,936 रन बनाए हैं और यदि वह इस मुकाबले में 64 रन बनाते हैं तो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। वह 10,000 टी-20 रन बनाने वाले केवल दूसरे भारतीय बल्लेबाज बनेंगे। अब तक केवल विराट कोहली ने ही यह कारनामा किया है।
विश्व क्रिकेट की बात करें तो रोहित 10,000 टी-20 रन बनाने वाले केवल सातवें बल्लेबाज बन सकते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
इस सीजन अब तक डीवाई पाटिल स्टेडियम में दो मुकाबले खेले गए हैं और दोनों में ही स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है। इस स्टेडियम में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है।