MI बनाम RR: जानें मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के नौवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की भिड़ंत होगी। RR को अपने पहले मुकाबले में जीत मिली थी तो वहीं MI ने हार के साथ सीजन शुरु किया है।
MI पांच दिन के ब्रेक के बाद वापसी करेगी तो वहीं RR ने बीते मंगलवार को ही अपना पहला मुकाबला खेला था।
आइए जानते हैं इस मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
MI
ऐसी हो सकती है MI की प्लेइंग इलेवन
MI के लिए अच्छी खबर है कि सूर्यकुमार यादव वापस आ गए हैं। फिलहाल उनके इस मैच में खेलने को लेकर कुछ साफ नहीं हो सका है। हालांकि, यदि वह पूरी तरह फिट रहते हैं तो निश्चित तौर पर मैच में हिस्सा लेंगे।
पहले मैच में हार के बावजूद MI अपने प्लेइंग इलेवन में अधिक बदलाव नहीं करना चाहेगी।
संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार, तिलक, पोलार्ड, डेविड, सैम्स, मुरुगन, बुमराह, मिल्स और थंपी।
RR
ऐसी हो सकती है RR की प्लेइंग इलेवन
पहले मैच में RR के बल्लेबाजों ने धुंआधार बल्लेबाजी की थी और 200 से अधिक रनों का स्कोर खड़ा किया था। पुणे में पहला मैच खेलने वाली RR को डीवाई पाटिल स्टेडियम का विकेट भी सूट करेगा।
जीत के साथ आने के कारण प्लेइंग इलेवन में किसी बदलाव की गुंजाइश नजर नहीं आती है।
संभावित एकादश: बटलर, जायसवाल, सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), पडिक्कल, हेटमायर, पराग, कूल्टर-नाइल, अश्विन, चहल, बोल्ट और कृष्णा।
हेड-टू-हेड
ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने प्रदर्शन
MI और RR के बीच हुए मैचों में MI का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 24 मैचों में MI को 13 में जीत मिली है तो वहीं RR ने 11 में जीत दर्ज की है।
RR की ओर से संजू सैमसन ने MI के खिलाफ 18 मैचों में सर्वाधिक 491 रन बनाए हैं। MI की ओर से RR के खिलाफ रोहित शर्मा ने 24 मैचों में सर्वाधिक 526 रन बनाए हैं।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: ईशान किशन (उप-कप्तान), जोस बटलर और संजू सैमसन (कप्तान)।
बल्लेबाज: देवदत्त पडिक्कल, टिम डेविड और शिमरोन हेटमायर।
ऑलराउंडर: किरोन पोलार्ड।
गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा।
यह मुकाबला शनिवार (02 अप्रैल) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।