MI बनाम CSK: जानें मुकाबले का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 33वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की भिड़ंत होने वाली है। CSK ने अपने छह में से सिर्फ एक जीत हासिल की है और अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। दूसरी तरफ MI ने अब तक सभी छह मैच हारे हैं और रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम पहली जीत की तलाश में है। आइए जानते हैं मैच का ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
अब तक MI का पलड़ा रहा है भारी
अब तक IPL में आमने-सामने हुए मुकाबलों में मुंबई ज्यादा मैच जीतने में सफल रही है। Cricketpedia के मुताबिक अब तक CSK और MI के बीच कुल 32 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से MI ने 19 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ CSK अब तक 13 मैच ही जीत सकी है। पिछले सीजन खेले गए दो मैचों में से दोनों टीमों ने एक-एक में जीत दर्ज की है।
जॉर्डन की जगह प्रेटोरियस को मिल सकता है मौका
CSK को अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ तीन विकेट से शिकस्त मिली थी। उस मैच में श्रीलंकाई गेंदबाज महेश तीक्षाना और अनुभवी ड्वेन ब्रावो ने अच्छी गेंदबाजी की थी। दूसरे तरफ अंतिम ओवरों में क्रिस जॉर्डन महंगे साबित हुए थे। उनके स्थान पर ड्वेन प्रेटोरियस की वापसी हो सकती है। संभावित एकादश: उथप्पा, गायकवाड़, मोइन, रायडू, दुबे, जडेजा (कप्तान), धोनी (विकेटकीपर), ब्रावो, तीक्षाना, प्रेटोरियस और मुकेश।
एक बदलाव के साथ उतर सकती है मुंबई
MI को अपने पिछले मैच में लखनऊ के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अब तक कप्तान रोहित लय में नजर नहीं आए हैं। वहीं डेवाल्ड ब्रेविस को छोड़कर अन्य कोई विदेशी खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। पिछले मैच में महंगे साबित होने वाले टाइमल मिल्स की जगह बेसिल थम्पी को मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), किशन (विकेटकीपर), ब्रेविस, तिलक, सूर्यकुमार, पोलार्ड, फैबियन, जयदेव, अश्विन, बुमराह और थम्पी।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: ईशान किशन (उपकप्तान) और एम एस धोनी। बल्लेबाज: रोबिन उथप्पा (कप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और डेवाल्ड ब्रेविस। ऑलराउंडर: मोईन अली। गेंदबाज: मुरुगन अश्विन, ड्वेन ब्रावो, जयदेव उनादकट और जसप्रीत बुमराह। यह मुकाबला गुरुवार (21 अप्रैल) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।