IPL 2022: CSK के मोईन अली हुए चोटिल, अगले कुछ मैचों से हो सकते हैं बाहर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में अब तक सिर्फ दो मैच जीतने में सफल रही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए बुरी खबर सामने आई है। टीम के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली शनिवार को ट्रेनिंग के दौरान चोटिल हो गए हैं और अगले कुछ मैच मिस कर सकते हैं।
बता दें वह मौजूदा सीजन में आखिरी बार 17 अप्रैल को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ खेले थे।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
इंजरी
शनिवार को चोटिल हुए मोईन
Cricinfo के मुताबिक बीते शनिवार को ट्रेनिंग के दौरान मोईन अपने टखने (एंकल) में चोट लगा बैठे हैं और CSK को अभी उनके स्कैन की रिपोर्ट का इंतजार है।
इस बीच ऐसी संभावना है कि वह इस हफ्ते में होने वाले अगले कुछ मैच मिस कर सकते हैं।
बता दें चेन्नई को आज पंजाब किंग्स (PBKS) और 1 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अपने अगले दो मुकाबले खेलने हैं।
प्रदर्शन
अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं मोईन
IPL 2022 में मोईन अब तक सिर्फ पांच मैच खेल सके हैं और इस बीच उन्होंने बल्ले से 87 रन बनाए हैं। उन्हें मौजूदा सीजन में सीमित गेंदबाजी करने का अवसर मिला है, जिसमें वह विकेट नहीं ले सके हैं।
चोटिल होने से पहले मोईन को 21 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया था और उनकी जगह पर मिचेल सैंटनर को मौका मिला था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
मोईन अली 2021 में CSK से जुड़े थे और इस सीजन के लिए टीम द्वारा रिटेन किए जाने वाले इकलौते विदेशी खिलाड़ी रहे थे। उन्हें CSK ने आठ करोड़ रुपये की कीमत देकर रिटेन किया था।
CSK
CSK से पहले ही दो खिलाड़ी हो चुके हैं बाहर
गत विजेता CSK के लिए मौजूदा सीजन में परेशानी बढ़ती ही जा रही है। सबसे पहले टीम के मुख्य तेज गेंदबाज दीपक चाहर बिना कोई मैच खेले पूरे सीजन से ही बाहर हो गए थे।
उनके बाद एडम मिल्ने टूर्नामेंट के बीच से बाहर हो गए थे। मिल्ने भी चोटिल हुए थे और CSK ने श्रीलंका के 19 वर्षीय तेज गेंदबाज मथीसा पथीराना को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया है।
लेखा-जोखा
अब तक खराब रहा है CSK का प्रदर्शन
IPL 2022 में रविंद्र जडेजा की कप्तानी में खेल रही CSK के लिए अब तक निराशाजनक सीजन रहा है।
अब तक CSK ने सात मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ दो में जीत हासिल की है जबकि पांच में शिकस्त झेली है।
CSK ने मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ ही जीत हासिल की है और फिलहाल अंक तालिका में नौवें स्थान पर है।