IPL 2022: CSK ने एडम मिल्ने की जगह श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज को किया साइन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की अंक तालिका में नौवें स्थान पर मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। कीवी तेज गेंदबाज एडम मिल्ने चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं। अब CSK ने श्रीलंका के 19 वर्षीय तेज गेंदबाज मथीसा पथीराना को साइन किया है। पथीराना को लसिथ मलिंगा जैसा एक्शन होने के कारण काफी जल्दी लोकप्रियता मिली है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
पिछले साल CSK के रिजर्व खिलाड़ी थे पथीराना
यह पहला मौका नहीं है जब CSK ने पथीराना को अपने साथ जोड़ा है। 2021 में फ्रेंचाइजी ने पथीराना ने रिजर्व खिलाड़ी के रूप में अपने साथ जोड़ा था। पिछले साल महीश तीक्षाणा भी CSK के रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में थे। इस सीजन तीक्षाणा CSK के लिए अपना IPL डेब्यू कर चुके हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मलिंगा के क्लोन कहे जाने वाले पथीराना को डेब्यू करने का मौका मिलता है या नहीं।
इन कारणों से अचानक लाइमलाइट में आए पथीराना
पथीराना सितंबर 2019 में सबसे पहले लाइमलाइट में आए थे जब उन्होंने लसिथ मलिंगा जैसी एक्शन में गेंदबाजी करके सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। इसके बाद उन्होंने 2020 में हुए अंडर-19 विश्व कप में भी हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने भारत के यशस्वी जायसवाल को एक गेंद फेंकी थी जिसकी गति 175 किमी/घंटा दिखाई गई थी। हालांकि, बाद में पता चला था कि यह तकनीकी खराबी के चलते हुआ था।
दो अंडर-19 विश्व कप खेल चुके हैं पथीराना
पथीराना ने 2020 अंडर-19 विश्व कप के अलावा इस साल हुए अंडर-19 विश्व कप में भी हिस्सा लिया था। 2020 में उन्हें केवल दो मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें वह कोई विकेट नहीं ले सके थे। 2022 में पथीराना ने विश्व कप के चार मैच खेले थे जिसमें उन्हें सात विकेट मिले थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 34 रन देकर दो विकेट लेना टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
पथीराना ने पिछले साल अपना लिस्ट-ए और टी-20 डेब्यू किया था। वह एक लिस्ट-ए मैच में कोई विकेट नहीं ले सके हैं। दो टी-20 मैचों में उन्होंने 8.25 की इकॉनमी से दो विकेट लिए हैं।