Page Loader
MI बनाम LSG: टॉस जीतकर मुंबई की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
लखनऊ ने जीते हैं अब तक तीन मैच (तस्वीर- Twitter/@klrahul11)

MI बनाम LSG: टॉस जीतकर मुंबई की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Apr 16, 2022
03:27 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 26वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीमें आमने-सामने हैं। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। MI से फैबियन एलन अपना पहला मैच खेल रहे हैं। दूसरी तरफ LSG से मनीष पांडे की वापसी हुई है। उन्हें कृष्णप्पा गौतम की जगह मौका मिला है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।

टीमें

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलन, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और टाइमल मिल्स लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हूडा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, मनीष पांडे, दुश्मंता चमीरा, रवि बिश्नोई और अवेश खान।

आंकड़े

ब्रेबोर्न में ऐसा रहा है मुंबई और लखनऊ का प्रदर्शन

MI ने ब्रेबोर्न स्टेडियम में अब तक नौ मैच खेले हैं, जिसमें से छह में उन्हें जीत मिली है जबकि तीन में टीम को हार मिली है। दूसरी तरफ LSG ने इस मैदान पर एक मैच खेला है और उसमें जीत हासिल की है। MI के कप्तान रोहित शर्मा ने ब्रेबोर्न में तीन पारियों में 72 रन बनाए हैं। इस मैदान पर ईशान किशन ने एक मैच में 81 रन बनाए हैं।

रिकार्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स

केएल राहुल ने अब तक 99 मैच खेले हैं और वह लीग में 100 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में शुमार हो जाएंगे। राहुल ने अब तक 3405 रन बनाए हैं और वह लीग में 3,500 रन बनाने वाले सिर्फ 16वें बल्लेबाज बन सकते हैं। क्विंटन डिकॉक ने अब तक 2,444 रन बनाए हैं और उनके पास IPL में 2500 रनों के आंकड़े को छूने का मौका होगा।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

मुंबई ने 2022 सीजन की शुरुआत पांच हार के साथ की है। IPL में केवल दो बार कोई एक टीम, एक सीजन में पांच से ज्यादा शुरुआती मैच हारी है। IPL 2013 में दिल्ली और 2019 में बैंगलोर शुरुआती छह-छह मैच हार चुकी है।