
LSG बनाम KKR: जानें मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य प्रमुख आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 53वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीमें आपस में भिड़ेंगी।
LSG ने अब तक 10 में से सात मैच जीत लिए हैं और अंक तालिका में फिलहाल दूसरे पायदान पर मौजूद है। वहीं, KKR ने 10 में से सिर्फ चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है और आठवें स्थान पर बनी हुई है।
आइए जानते हैं इस मैच का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
लखनऊ
बिना बदलाव के उतर सकती है लखनऊ
LSG से कप्तान केएल राहुल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और मौजूदा सीजन में अब तक दो शतक लगा चुके हैं। गेंदबाजी में युवा मोहसिन खान ने प्रभावित किया है। वहीं, जेसन होल्डर और क्रुणाल पांड्या ने अपने ऑलराउंड खेल से टीम को संतुलन दिया है।
अपने पिछले तीन मैच जीत चुकी LSG बिना बदलाव के उतर सकती है।
संभावित एकादश: राहुल (कप्तान), डिकॉक (विकेटकीपर), हूडा, स्टोइनिस, बडोनी, क्रुणाल, कृष्णप्पा, होल्डर, चमीरा, मोहसिन और बिश्नोई।
कोलकाता
कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है कोलकाता
KKR अब तक सही सलामी जोड़ी नहीं बना सकी है और यही कारण है कि उन्हें छह मैचों में हार मिली है। पिछले मैच में बाबा इंद्रजीत और आरोन फिंच की जोड़ी भी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रही। ऐसे में एक बार फिर KKR अनुभवी अजिंक्या रहाणे के साथ जा सकती है। इनके अलावा पैट कमिंस की भी वापसी हो सकती है।
संभावित एकादश: रहाणे, नरेन, अय्यर, इंद्रजीत, नितीश, अनुकुल, रसेल, रिंकू, कमिंस, उमेश और साउथी।
आंकड़े
MCA स्टेडियम से जुड़े कुछ अहम आंकड़े
पुणे का MCA स्टेडियम अब तक 48 IPL मैच आयोजित कर चुका है। इस स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों नें 25 बार तो वहीं स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने 23 बार जीत हासिल की है।
यदि इस सीजन की बात करें तो अब तक यहां खेले गए 10 में से सात मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने और तीन मैच, स्कोर का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: केएल राहुल (कप्तान) और क्विंटन डिकॉक।
बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर, नितीश राणा (उपकप्तान), मार्कस स्टोइनिस और रिंकु सिंह।
ऑलराउंडर्स: जेसन होल्डर और सुनील नरेन।
गेंदबाज: उमेश यादव, रवि बिश्नोई और टिम साउथी।
यह मुकाबला शनिवार (07 मई) को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।